Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जूली 2’- नेहा धूपिया नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस नजर आएंगी बोल्ड अवतार में

‘जूली 2’- नेहा धूपिया नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस नजर आएंगी बोल्ड अवतार में

साल 2004 में रिलीज़ हुई नेहा धूपिया की फिल्म जूली का दूसरा सिक्लव 'जूली 2' आजकल चर्चा में है. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में इस बार नेहा धूपिया की जगह साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस राय लक्ष्मी लीड रोल में नजर आएंगी.

Julie 2, Julie 2 teaser trailer, Julie 2 teaser, Raai Laxmi, Teaser trailer, Ravi Kishen, Deepak Shivdasani, Neha Dhupia, Julie 2 release date, entertainment news, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2017 03:46:28 IST
मुंबई. साल 2004 में रिलीज़ हुई नेहा धूपिया की फिल्म जूली का दूसरा सिक्लव ‘जूली 2’ आजकल चर्चा में है. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में इस बार नेहा धूपिया की जगह साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस राय लक्ष्मी लीड रोल में नजर आएंगी.
 
‘जूली 2’ के टीजर में राय लक्ष्मी बेहद आकर्षक और बोल्ड दिखाई दे रही है. राय लक्ष्मी टीजर में हॉट एंड बोल्ड सीन करती हुईं दिख रही हैं. इस टीजर ट्रेलर में फिल्म के गाने ‘ओ जूली’ का धुन भी सुनाई दे रही है. टीजर में राय लक्ष्मी ने हॉट बिक्नी ड्रेस पहनी हुई है और बीच पर नजर आ रही हैं.

 
फिल्म ‘जूली 2’ इसी साल 4 सितंबर को रिलीज़ की जाएगी. राय लक्ष्मी ने साल 2005 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरूआत की थी और अब फिल्म जूली 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं.
 
 
जूली-2 को दीपक शिवदासानी ने निर्देशित किया है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर विजय नायर हैं. ये फिल्म 2004 में आई जूली का स्किवल है. फिल्म जूली से नेहा धूपिया ने बॉलीवुड में चर्चा बटोरी थी.

Tags