Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका चोपड़ा के बाद अब ‘धक-धक गर्ल’ भी बनाएंगी मराठी फिल्म

प्रियंका चोपड़ा के बाद अब ‘धक-धक गर्ल’ भी बनाएंगी मराठी फिल्म

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को अक्सर आपने कैमरा के आगे नाचते और ठुमके लगाते देखा है लेकिन इस बार माधुरी अपने जलवे तो दिखाएंगी लेकिन कैमरे के पीछे से. जी हां माधुरी एक नए सफर की शुरुआत करने जा रही है.

Madhuri Dixit turns producer, Marathi film, RnM production, Bollywood actor Hrithik Roshan, Priyanka Chopra, Vikram Phadnis, marathi film, Hrudayantar, Marathi film makers, Bollywood News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2017 15:12:29 IST
नई दिल्ली: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को अक्सर आपने कैमरा के आगे नाचते और ठुमके लगाते देखा है लेकिन इस बार माधुरी अपने जलवे तो दिखाएंगी लेकिन कैमरे के पीछे से. जी हां माधुरी एक नए सफर की शुरुआत करने जा रही है.
 
माधुरी ने एक ट्विट कर इस बात की जानकारी दी कि बॉलीवुड के बाद अब वह मराठी फिल्मों के साथ वापसी करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म का निर्देशन स्वप्नानील जयकर करेंगे और यह फिल्म माधुरी के आरएनएम मूविंग पिक्चर्स के बैनर तले निर्माण होगा. 
माधुरी ने कहा, “हम आरएनएम मूविंग पिक्चर्स में इस नई भूमिका में कदम रखने और प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. यह पारिवारिक फिल्म है और हमारी टीम बहुत प्यारी है. मैं जल्द ही शूटिंग शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं.”
 
 
बता दें कि योगेश विनायक जोशी द्वारा लिखित यह फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी. इस बीच, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा यूएस नेटवर्क एबीसी के लिए माधुरी के जीवन पर आधारित कॉमेडी श्रृंखला का निर्माण कर रही हैं.
 
 
बता दें कि माधुरी दीक्षित से पहले देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी हैं. प्रियंका की पहली मराठी फिल्म वेंटिलेटर हिट रही थी और इस फिल्म ने कई अवार्ड भी जीते थे.

Tags