Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ की शूटिंग के दौरान लाइटमैन की करंट लगने से मौत

अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ की शूटिंग के दौरान लाइटमैन की करंट लगने से मौत

अनुष्का शर्मा की फिल्म परी जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच उनकी फिल्म परी के सेट से एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल परी के सेट पर एक लाइटमैन की करंट लगने से मौत हो गई है.

Anushka Sharma, Pari, Pari anushka sharma, Pari sets death, Aanushka Sharma film sets death, Pari electrician death, man passes away on Pari sets, Pari sets electrician passes away. Bollywood News, Entertainment News
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2017 07:10:01 IST
मुंबई: अनुष्का शर्मा की फिल्म परी जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच उनकी फिल्म परी के सेट से एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल परी के सेट पर एक लाइटमैन की करंट लगने से मौत हो गई है.
 
खबर के अनुसार अनुष्का शर्मा के फिल्म की शूटिंग अगस्त से बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में चल रही थी. इसी दौरान लाइटिंग डिपार्टमेंट के शाहबे आलम ने बिजली का तार नंगे हाथों से छू लिया, जिससे उन्हें करंट लगा. 
 
 
शाहबे को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बारे में जानकारी खुद अनुष्का शर्मा के भाई और क्लीन स्टेट फिल्म्स के को ऑनर कर्णेश शर्मा ने देते हुए कहा है कि उन्होंने आलम को बचाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन बचा न सके.

Tags