Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • राजनीति में आने पर बोले कमल हासन- मेरा रंग भगवा तो बिल्कुल नहीं है

राजनीति में आने पर बोले कमल हासन- मेरा रंग भगवा तो बिल्कुल नहीं है

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. उन्होंने राजनीति से जुड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. कमल हासन ने राजनीति में शामिल होने के सवाल पर कहा कि मैंने केरल के सीएम से इस बारे में बातचीत की है. और मैं आगे और भी राजनीतिज्ञों से मिलता रहूंगा. उसके बाद ही फैसला लूंगा.

Kamal haasan, Haasan, Tollywood, Tollywood News, Kamal Joins Politics, Bigg Boss, Bigg Boss Tamil, Rs 100 crore, Rs 100 crore notice, Gayatri Raghuram, legal notice, Puthiya Tamizhagam party, casteist remark, slum dweller
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2017 14:39:16 IST

मुंबई: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. उन्होंने राजनीति से जुड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. कमल हासन ने राजनीति में शामिल होने के सवाल पर कहा कि मैंने केरल के सीएम से इस बारे में बातचीत की है. और मैं आगे और भी राजनीतिज्ञों से मिलता रहूंगा. उसके बाद ही फैसला लूंगा. कमल हासन ने पत्रकारों को बताया, ‘मैं केरल के मुख्यमंत्री से (राजनीति में एंट्री को लेकर) सलाह-मशविरा करने आया हूं.’ इस मुलाकात के बाद उन्होंने यह भी कहा कि फिल्मों में उनके कई रंग देखे होंगे, लेकिन भगवा नहीं. उन्होंने कहा, ‘मैं और भी राजनेताओं से मिलूंगा इसके बाद ही राजनीति में आने के बारे में कोई निर्णय लूंगा.’ कमल ने कहा, ‘यहां मैं केरल सरकार का एक साल पूरा होने के मौके को सेलिब्रेट करने आया हूं. यह मेरे लिए सीखने वाला अनुभव है. यहां से मैं सीखूंगा और आगे जाऊंगा. इसके बाद मैं कई और जगहों पर भी सीखने के लिए जाऊंगा.’

मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने भी कमल हासन के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की हैं और इस मुलाकात के बारे में बताया है. अपनी फेसबुक पोस्ट में पिनरई ने लिखा, ‘कमल हासन उनके अच्छे दोस्त हैं. इस मौके पर उन्होंने सामान्य राजनीति पर चर्चा की. खासतौर पर तमिलनाडु और दक्षिण भारतीय राजनीति पर चर्चा की.’ बता दें कि मुख्यमंत्री पिनरई के साथ यह मुलाकात ऐसे वक्त में की जा रही है, जब मुलाकात से एक दिन पहले ही कमल हासन ने अपने फैन्स से यह आह्वान किया था कि वे सेंट जॉर्ज फोर्ट पर मार्च करने के लिए तैयार रहें. सेंट जॉर्ज फोर्ट ही वह जगह है, जहां तमिलनाडु विधान सभा है. जब पत्रकारों से यह पूछा गया कि क्या वह लेफ्ट पार्टी जॉइन करेंगे, तो कमल हासन ने कहा, ‘मैं फिल्मों में बीते 40 सालों से काम कर रहा हूं, मेरे हर रंग को लोगों ने देखा होगा. निश्चित रूप में मैं भगवा रंग में कभी नहीं दिखा.’

 

Tags