Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका ने कहा- हां मेरे लाइफ में है कोई ‘समवन स्पेशल’

प्रियंका ने कहा- हां मेरे लाइफ में है कोई ‘समवन स्पेशल’

क्वांटिको गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो के जरिए कहा कि हां मेरे लाइफ में है कोई समवन स्पेशल. जी हां आप जो सुन रहे है, वही सच है. प्रियंका ने हाल ही में फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने समवन स्पेशल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

Priyanka chopra, Priyanka Chopra, priyanka chopra vacation, Quantico, Priyanka Chopra latest photo, Priyanka Chopra photo shoot, priyanka chopra new look, Priyanka Chopra hot pic, Bollywood News, India News, hindi news, Priyanka chopra in mumbai, Mumbai News
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2017 14:24:38 IST

मुंबई: क्वांटिको गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो के जरिए कहा कि ‘हां मेरे लाइफ में है कोई समवन स्पेशल’. जी हां आप जो सुन रहे है, वही सच है. प्रियंका ने हाल ही में फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने ‘समवन स्पेशल’ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

ये बात सुनकर प्रियंका के फैंस क्या कहेंगे ये तो बाद की बात है लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें कि प्रियंका का स्पेशल वन कोई आदमी, जानवर नहीं बल्कि एक ‘गेम’ है.

प्रियंका ने यूनेस्को के लिए एड किया है जिसमें प्रियंका कह रही हैं कि हां, ंमेरे लाइफ में है कोई समवन स्पेशल, मैं इंडिया में रहूं या अमेरिका में लेकिन हर वक्त मैं अपने साथ ये गेम रखती हूं. बता दें कि इस गेम को बनाया ही गया है बच्चों को ध्यान में रखकर.

‘फन्ने खां’ की शूटिंग शुरू, 20 साल बाद साथ नजर आएंगें ऐश्वर्या और अनिल कपूर

बता दें कि प्रियंका इन दिनों मुंबई में है और आए दिन वह सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं. प्रियंका ने कुछ दिन पहले गणेश चतुर्थी के भी कई फोटो शेयर किये थे.

इससे पहले भी प्रियंका पिंक लिपस्टिक लगाए नजर आ रही हैं. इस फोटो पर कई भद्दे कमेंट भी आए लेकिन साथ ही साथ कई लोगों को प्रियंका का ये साधारण लुक भी पसंद आया है. 

Inkhabar

 
 
 
आपको बता दें कि प्रियंका इस फोटो समुंद्र की बीच स्ट्राइप ड्रेस पहने हुए है लेकिन सबसे ज्यादा एट्रेक्ट कर रही है प्रियंका का पिंक लिपस्टिक जिसे देखकर हर कोई कहेगा क्या खूब बनाया है भगवान ने इस कयामत को. प्रियंका का ये फोटो किसी कयामत से कही नहीं लग रहा. बता दें कि प्रियंका का ये फोटो सोशल मीडिया पर कहर ढा रहा है. 
 
Inkhabar

Tags