Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक बार फिर से जुड़वा 2 में दिखेगा अनु मलिक स्टाइल में ‘ऊंची है बिल्डिंग’ गाना

एक बार फिर से जुड़वा 2 में दिखेगा अनु मलिक स्टाइल में ‘ऊंची है बिल्डिंग’ गाना

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन, सुपरस्टार सलमान की फिल्म जुड़वा के रीमेक के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहे हैं.

Varun Dhawan, Anu Malik, Judwaa 2, Raj Thackrey, Raj Thackrey Daughter, Urvashi Thackrey Debut, Bollywood, MNS, Raj Thackeray daughter Urvashi Thackeray, David Dhawan, Bollywood News In Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2017 15:36:52 IST
मुंबई: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन, सुपरस्टार सलमान की फिल्म जुड़वा के रीमेक के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहे हैं. वरुण और फिल्म के दूसरे कलाकार फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में वरुण ने एक विडियो अपलोड किया है, जिसे देखकर लोग एक और पुराने गाने के रीमेक के लिए तैयार हो जाएं.
 
वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो अपलोड किया है, जिसमें उनके साथ म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक देखे जा सकते हैं. अनु ने ही जुड़वा के गाने तैयार किए थे.
 
 
 

With the one and only king Anu malik. #unchihainbuilding 2.0 coming soon #judwaa2

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

इस विडियो में दोनों एक दूसरे की खूब तारीफ कर रहे हैं और गले लग रहे हैं. इसके अलावा जुड़वा 2 में भी अनु मलिक ने ‘ऊंची है बिल्डिंग’ गाने को गाया है. 

 
इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन हैं. वरुण के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं. वरुण की यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज होगी.

Tags