Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 5 Weddings Review rating live update: राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की 5 वेडिंग्स को फिल्म समीक्षकों से मिल रहे हैं शानदार रिव्यू

5 Weddings Review rating live update: राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की 5 वेडिंग्स को फिल्म समीक्षकों से मिल रहे हैं शानदार रिव्यू

Baazaar Review rating live update: राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की 5 वेडिंग्स आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म 5 वेडिंग्स को समीक्षकों से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. राजकुमार राव की फिल्म 5 वेडिंग्स एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है.

Rajkummar Rao nargis fakhri movie 5 Weddings
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2018 11:51:54 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार राव और नरगिस फाकरी फिल्म ‘5 वेड‍िंग्स’ आज 26 अक्टूबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. राजकुमार राव की फिल्म 5 वेडिंग्स को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी सिनेमाघरों में अच्छी खासी देखने को मिली रही है. फिल्म ‘5 वेड‍िंग्स’ को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं. इसी के साथ बॉलीवुड स्टार्स ने भी फिल्म राजकुमार राव की फिल्म ‘5 वेड‍िंग्स’ को शानदार रिव्यू दिए हैं. बता दें कि इससे पहले राजकुमार राव हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री में नजर आए थे.

इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन फिल्म 5 वेडिंग्स एक रोमांटिक कॉमेडी स्टोरी है, जो कि इंडियन शादियों के आस-पास घूमती दिख रही है. फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. राजकुमार राव की फिल्म एक की कहानी वेडिंग मूड पर बेस्ड है. फिल्म को अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की नम्रता सिंह गुजराल ने इसे डायरेक्ट किया है. 5 वेडिंग्स में नरगिस फाकरी अपने बॉस से यह कहती हैं कि अगर वह भारत की शादियों पर कहानियां लिखेगी तो उन्हें अच्छा प्रमोशन मिल सकता है. वहीं बॉस से प्रमिशन मिलने के बाद नरगिस इंडिया भारतीय शादियों पर आधारित है.

बता दें कि फिल्म 5 वेडिंग्स को लेकर फिल्म समीक्षकों ने काफी उम्मीद जताई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 5 वेडिंग्स बॉक्स ऑफिस पर करीब 4 करोड़ का ओपनिंग डे कलेक्शन कर सकती है. वहीं फिल्म में राजकुमार राव का अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

5 Weddings Review rating live update:

Tags