Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋचा चड्ढा-अली फजल के बीच में पक्का कुछ पक रहा है नहीं विश्वास तो देख लीजिए ये फोटो

ऋचा चड्ढा-अली फजल के बीच में पक्का कुछ पक रहा है नहीं विश्वास तो देख लीजिए ये फोटो

फुकरे 2 स्टारकास्ट एक्ट्रेस ऋच्चा चड्डा और अली फजल इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिचा चड्डा मल्टी टैलेंटेड स्टार अली फजल को डेट कर रही हैं. इन दिनों जो खबर आ रही है उस पर ध्यान दें तो दोनों स्टार को 'वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में साथ देखा गया है.

Richa Chadha, Ali Fazal, Victoria and Abdul Judi Dench, Venice International Film Festival, Bollywood News, Bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2017 16:02:53 IST
मुंबई: फुकरे 2 स्टारकास्ट एक्ट्रेस ऋच्चा चड्डा और अली फजल इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिचा चड्डा मल्टी टैलेंटेड स्टार अली फजल को डेट कर रही हैं. इन दिनों जो खबर आ रही है उस पर ध्यान दें तो दोनों स्टार को ‘वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में साथ देखा गया है.
 
वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अली फजल की फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ का प्रीमियर था. फिल्म में अली के साथ जूडी डेंच भी हैं. इस मौके पर अली के साथ ऋचा ने सेल्फी खींची और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. उन्होंने लिखाः ‘इससे ज्यादा प्राउड की बात नहीं हो सकती. अली फजल फिल्म में भी शानदार और शानदार फिल्म.’
 
 
Inkhabar
 
अली फजल की फिल्म के प्रीमियर के लिए भारत से वेनिस पहुंचना इस बात का इशारा कर देता है कि दोनों एक-दूसरे के काफी करीब है. ऋचा और अली को ‘फुकरे रिटर्न्स’ में एक साथ देखा जा सकेगा. हालांकि इससे पहले दोनों ‘फुकरे’ फिल्म में भी नजर आ चुके हैं.
 
 
Inkhabar
 
फिल्म में दोनों का कोई भी रोमांस कनेक्शन नहीं है, बल्कि भोली पंजाबन तो चार दोस्तों का बाजा बजाने पर उतारू होती है. वैसे भी असल जिंदगी में रोमांस हो तो ऑनस्क्रीन रोमांस न भी हो तो कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Tags