Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गौरी लकेंश की हत्या पर बोले ए. आर. रहमान, ये मेरा भारत नहीं है

गौरी लकेंश की हत्या पर बोले ए. आर. रहमान, ये मेरा भारत नहीं है

मां तुझे सलाम और वंदेमातरम जैसे सुपरहिट संगीत की रचना करने वाले ए आर रहमान के परिचय की कोई जरूरत नहीं है. ए आर रहमान को सब अच्छे से जानते हैं. ए आर रहमान ने पत्रकार गौरी लकेंश की हत्या पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं अगर भारत में होती है, तो इसका मतलब ये भारत नहीं है.

AR Rahman, Journalist Gauri Lankesh, Journalist Gauri Lankeshs murder, One Heart: The A.R. Rahman Concert Film, Oscar winner AR Rahman, Entertainment News, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2017 02:40:25 IST
मुंबई. मां तुझे सलाम और वंदेमातरम जैसे सुपरहिट संगीत की रचना करने वाले ए आर रहमान के परिचय की कोई जरूरत नहीं है. ए आर रहमान को सब अच्छे से जानते हैं. ए आर रहमान ने पत्रकार गौरी लकेंश की हत्या पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं अगर भारत में होती है, तो इसका मतलब ये भारत नहीं है.
 
गुरुवार को मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म ‘वन हार्ट- द ए.आर.रहमान कंसर्ट फिल्म’ के प्रीमियर के मौके पर रहमान ने यह बात कही. पत्रकारों के हत्या पर पूछने पर रहमान ने कहा कि “मैं यह सुनकर बहुत दुखी हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि भारत में ऐसी बातें नहीं होंगी. अगर भारत में ऐसा होता है तो फिर यह मेरा भारत नहीं है. मैं चाहता हूं कि मेरा भारत प्रगतिशील और विनम्र बने.”
 
 
बता दें हाल में बेंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मार हत्या कर दी गई थी. पत्रकार 15 पन्नों की लकेंश पत्रिका की संपादक थी. जिन्हें घोर आलोचना के लिए जाना जाता था. इतना ही नहीं गौरी लकेंश एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थी.
 
प्रीमियर के मौके पर ए आर रहमान ने कहा, “मैं अभी जवान हूं. शायद मेरे जाने के बाद कोई इससे बनाने की कोशिश करेगा.” रहमान ने इस मौके पर दावा किया कि लोगों ने उनकी इस जैसी फिल्म पहले नहीं देखी होगी. रहमान का कहना है कि इससे पहले दर्शकों ने एक्शन, कॉमेडी, रोमेंटिक जैसी कई फिल्में देख चुके हैं. लेकिन संगीत से जुड़ी शायद ही ऐसी फिल्म पहले कभी देखी हो. 
 
 
ये फिल्म रहमान उत्तरी अमेरिकी के 14 शहरों में हुए कंसर्ट टूर पर आधारित फिल्म है. इसमें रहमान और उनके बैंड के सदस्यों के साक्षात्कार और उनके रिहर्सल आदि शामिल हैं.
 

Tags