Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस प्रोमो : मौनी रॉय ने दरवाजे पर मारी हॉट एंट्री, तो सलमान गुनगुनाने लगे नागिन की धुन

बिग बॉस प्रोमो : मौनी रॉय ने दरवाजे पर मारी हॉट एंट्री, तो सलमान गुनगुनाने लगे नागिन की धुन

मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस का सीजन 11 जल्द ही शुरू होने वाला है. इस बीच बिग बॉस 11 का दूसरा प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है.

Bigg Boss, salman khan, bigg boss 11, mouni roy, salman khan mouni roy, salman mouni bigg boss, bigg boss 11 new promo, bigg boss promo, bigg boss 11 promo, salman mouni videos, Bigg Boss 11 salman khan promo, saloman mouni photos, bigg boss 11 news, bigg boss updates, entertainment news
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2017 09:49:46 IST
मुंबई: मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस का सीजन 11 जल्द ही शुरू होने वाला है. इस बीच बिग बॉस 11 का दूसरा प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. 
 
बिग बॉस 11 का नया प्रोमो पहले प्रोमो के जैसा ही काफी मजेदार है. खास बात यह है कि इस प्रोमो में बॉलीवुड से सुल्तान सलमान खान के साथ मशहूर टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी नजर आ रही है. 
 
 
प्रोमो में की शुरुआत में सलमान खान मैच देखते हुए नजर आ रहे हैं तभी उनके घर के दरवाजे की घंट बजती है, जिस पर उनका पड़ोसी खड़ा रहता है. वो सलमान खान से कहता है कि भईया मैच देखना था इस पर सलमान कहते हैं आजा… तो वो अपने साथ कई दोस्तों को लेकर आ जाता है.
 
इसके बाद सलमान के घर पर मौनी रॉय बेहद बोल्ड अंदाज में एंट्री मारती हैं और सलमान से पूछती हैं कि ‘क्या मैं आपके साथ मैच देख सकती हूं?’ इस पर सलमान भी उन पर लाइन मारते हुए कहते हैं कि ‘आपके लिए तो बालकनी सीट बुक की है’ 
 

वहीं प्रोमो के अंत में सलमान खान कह रहे हैं कि ‘कुछ आ जाते है जबरदस्ती, कुछ का होता है इंतजार. बिग बॉस सीजन 11 पड़ोसी आ रहे है बजाने 12’

Tags