Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अध्यन सुमन से रिलेशन शुरू होने के बाद ही कंगना ने मेरे पापा को छोड़ा

अध्यन सुमन से रिलेशन शुरू होने के बाद ही कंगना ने मेरे पापा को छोड़ा

मुंबई: हाल हीं में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के हुए इंटरव्यू ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है. कंगना ने अपने इंटरव्यू में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में काफी कई हैरान कर देने वाली बातें बताई थी. उन्हीं में से कुछ बातें उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड और इंडस्ट्री में आने के बाद उनके सबसे पहले लवर रह चुके आदित्य पंचोली के बारे में भी थी.

Sooraj pancholi, Aditya pancholi, Sooraj pancholi on kangna ranaut, kangna ranaut, Sooraj pancholi and kangna ranaut, Sooraj pancholi on spotboy.com, sooraj pancholi interview, Entertainment news, Hindi news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2017 13:58:56 IST
मुंबई: हाल हीं में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के हुए इंटरव्यू ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है. कंगना ने अपने इंटरव्यू में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में काफी कई हैरान कर देने वाली बातें बताई थी. उन्हीं में से कुछ बातें उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड और इंडस्ट्री में आने के बाद उनके सबसे पहले लवर रह चुके आदित्य पंचोली के बारे में भी थी.
 
 
कंगना और आदित्य के अफेयर के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन इस बारे में अब आदित्य के बेटे सूरज पंचोली ने भी चुप्पी तोड़ दी है. सूरज ने उस समय के कई ऐसे बात बताई जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. उन्होंने उस समय कि बात की जब उनके पिता आदित्य पंचोली कंगना को डेट कर रहे थे. 
 
स्पॉटबॉय.कॉम के मुताबिक एक इंटरव्यू में सूरज ने कहा कि वो समय उनके परिवार के लिए काफी कठिन था लेकिन वो उस समय सिर्फ 15 साल के थे तो उन्हें इस बारे में ज्यादा नहीं पता लेकिन उन्होंने अपनी मां जरीना वाहब को इसी वजह से काफी देखा होते देखा हैं.  
 
 
उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि उनके घर में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और जब तक कंगना का रिलेशन शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ शुरू नहीं हो गया. आपकों बता दें कि कंगना के इंटरव्यू पर आदित्य पंचोली ने प्रतिक्रिया देते हुए कंगना द्वारा कही गई इन सभी बातों को बेबुनियाद बताया था. यहा तक की आदित्य ने कंगना को पागल तक कह दिया था.

Tags