Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘भूमि’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, अब फिल्म में नहीं दिखेगा सनी लियोनी का ये गाना

‘भूमि’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, अब फिल्म में नहीं दिखेगा सनी लियोनी का ये गाना

संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि को लेकर उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब उन्हें आज की ये खबर एक जोरदार झटका दे सकती है. फिल्म भूमि पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है.

Sanjay dutt,bhoomi,trippy trippy,censor board,aditi rao hydari,sunny leone, entertainment news,Bollywood News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2017 08:52:32 IST
मुंबई : संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि को लेकर उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब उन्हें आज की ये खबर एक जोरदार झटका दे सकती है. फिल्म भूमि पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है.
 
कुछ समय पहले इस फिल्म में सनी लियोनी का गाना ट्रिपी-ट्रिपी लॉन्च किया गया था लेकिन अब इस गाने पर कैंची चला दी गई है जिसके बाद इस गाने का कुछ ही पार्ट टेलीकास्ट किया जाएगा. बता दें कि इस गाने के रिलीज होने के बाद लोगों का बंपर रिस्पॉन्स मिला था. 
 
 
इस फिल्म में अदिती राव हैदरी के रेप सींस पर सेंसर ने कैंची चला दी है, साथ ही फिल्मों में बोले गए अभद्र शब्दों को भी हटा दिया गया है. भूमि में कुल मिलाकर फिल्म में 12 कट लगाए गए हैं.  फिल्म भूमि के डायरेक्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मुझे इस बात का पहले से ही पता था कि फिल्म में कट लग सकते हैं.
 

Tags