Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी को SC में बड़ा झटका, रेप केस में अग्रिम जमानत से इंकार

फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी को SC में बड़ा झटका, रेप केस में अग्रिम जमानत से इंकार

बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी को सुप्रीम कोर्ट में बडा झटका मिला है. कोर्ट ने रेप केस में अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने सरेंडर का वक्त बढाने से भी इंकार कर दिया है.

Supreme Court, Karim Morani, Rape case, karim moranis rape case, National News, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2017 10:25:01 IST
नई दिल्ली: बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी को सुप्रीम कोर्ट में बडा झटका मिला है. कोर्ट ने रेप केस में अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने सरेंडर का वक्त बढाने से भी इंकार कर दिया है. 
 
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद करीम मोरानी को आज ही हैदराबाद में सरेंडर करना होगा. बता दें कि 2014 में युवती ने मोरानी पर रेप का मामला दर्ज कराया था. 5 सितंबर 2017 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट  ने अग्रिम जमानत की याचिका रद्द कर दी थी और 22 सितंबर को सरेंडर करने के आदेश दिए थे.
 
वहीं निचली अदालत ने भी पहले उन्हें अग्रिम जमानत दी थी लेकिन 14 मार्च 2017 को इसे रद्द कर दिया. कोर्ट ने कहा था कि अर्जी के वक्त मोरानी ने ये तथ्य कोर्ट को नहीं बताया था कि वो 2 जी घोटाले में भी आरोपी हैं और जेल में रह चुके हैं.
 
 
दरअसल 2014 में बॉलिवुड के मशहूर प्रोड्यूसर मोरानी के खिलाफ हैदराबाद में रेप का मामला दर्ज हुआ था। दिल्ली की रहने वाली 25 साल की एक महिला ने यह केस दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि पिछले 2 साल में कई बार मोरानी ने उसका रेप किया और उसके धमकी दी कि अगर वह पुलिस के पास गई तो वह उसकी न्यूड तस्वीरों को सर्कुलेट कर देंगे.
 
पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि दिसंबर 2014 में अपनी एक दोस्त की शादी में उसकी मोरानी से मुलाकात हुई थी. मेहंदी और संगीत समेत शादी के बाकी फंक्शन्स में शामिल होने के लिए वह दो दिन तक वहीं रही. करीम मोरनी दुल्हन के चाचा लगते हैं और वह भी शादी के फंक्शन्स में दोनों दिन आए थे.
 
महिला का आरोप है कि इस घटना के बाद लगातार कई बार मोरानी ने ब्लैकमेल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण किया. जून 2016 में उसने उसे हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक फिल्म शूट के लिए बुलाया. वहां जिस होटल में वह रुकी थी वहां फिर से मोरानी ने उसका शोषण किया और इस तरह यह शारीरिक शोषण दिसंबर 2016 तक जारी रहा.
 
इस केस में आईपीसी की विभिन्न धाराओं 376 (रेप), 342 (गलत तरीके से कैद करना), 506 (आपराधिक धमकी), 493 (शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी महिला से संबंध रखना), 417 (धोखाधड़ी) और निर्भया ऐक्ट के 354सी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 

Tags