Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार का बेटी के नाम इमोशनल ट्वीट, लिखा- तुम प्लीज बड़ी मत होना स्वीट हार्ट

अक्षय कुमार का बेटी के नाम इमोशनल ट्वीट, लिखा- तुम प्लीज बड़ी मत होना स्वीट हार्ट

कई पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा जल्द से जल्द बड़ा हो जाए लेकिन बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार चाहते हैं कि उनकी बेटी कभी बड़ी ही न हो. जी हां आज अक्षय की बेटी नितारा का बर्थ डे है. इस मौके पर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है.

Akshay kumar, Akshay kumar daughter Nitara, Twinkle khanna twitter
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 11:59:43 IST
मुंबई: कई पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा जल्द से जल्द बड़ा हो जाए लेकिन बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार चाहते हैं कि उनकी बेटी कभी बड़ी ही न हो. जी हां आज अक्षय की बेटी नितारा का बर्थ डे है. इस मौके पर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अक्षय कुमार नितारा के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में नितारा को अक्षय के चेहरे पर शेविंग क्रीम लगाते हुए देखा जा सकता है. अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा है-‘मेरा सबसे फेवरेट पार्ट हर रोज यही होता है, जब मेरी बेटी मेरी शेविंग करती है, कीमती पल, हैप्पी बर्थडे मेरी बेटी, तुम प्लीज बड़ी मत होना स्वीट हार्ट.’
 
पांच साल की बेटी नितारा के लिए अक्षय और ट्विंकल का प्यार किसी से छिपा नहीं हैं. दोनों ही एक्टर्स अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशि‍श में नजर आते हैं. अक्षय बेटी नितारा के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते यहां तक कि हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म गोल्ड की शूटिंग के दौरान भी नितारा को अपने साथ ही रखा. जब ट्विंकल यूरोप ट्र‍िप पर थीं तब अक्षय ही बेटी नितारा की देखरेख का जिम्मा अक्षय संभाल रहे थे. ये पहली बार नहीं है जब अक्षय ने नितारा संग इस तरह के शानदार पल का वीडियो शेयर किया है, इससे पहले भी अक्षय नितारा संग कई मजेदार वीडियो पोस्ट करते रहे हैं. कुछ दिन पहले अक्षय ने नितारा संग पार्क आउटिंग का वीडियो भी शेयर किया था.
 

There’s always a spring in my step when we are together 🙂 #FatherDaughterTime

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

 

 

A moment to hang up on my wall within the museum of myriad memories. #LondonTales

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

 

Tags