Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मुंबई : सचिन तेंदुलकर ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, बोले- गंदगी देखकर दुख होता है

मुंबई : सचिन तेंदुलकर ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, बोले- गंदगी देखकर दुख होता है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता अभियान के तहत आम जनता के अलावा आएदिन कई सेलिब्रिटी अपना योगदान देते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं अब तो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी खुद खफाई करने के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं.

Sachin Tendulkar, Aditya Thackrey, Swachhata Campaign
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2017 06:25:01 IST
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता अभियान के तहत आम जनता के अलावा आएदिन कई सेलिब्रिटी अपना योगदान देते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं अब तो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी खुद खफाई करने के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं. 
 
दरअसल सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार सुबह मुंबई के बांद्रा बैंड स्टैंड बीच पर तकरीबन डेढ़ घंटे तक खुद सफाई कर स्वच्छता मुहिम में अपना योगदान दिया. खास बात यह है कि सचिन तेंदुलकर के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी सफाई करते नजर आए.
 
 
तेंदुलकर और आदित्य दोनों ने मिलकर बांद्रा बैंड स्टैंड बीच पर सफाई करते हुए करीब डेढ़ घंटे तक अपने पसीने बहाए. वहीं सचिन ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर इंसान को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. 
 
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि बीच पर इतनी गंदगी है. वहीं आदित्य ठाकरे में इस दौरान लोगों से अपील करते हुए गंदगी न फैलाने की अपील की है.

Tags