Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11: ये हैं सलमान खान के शो के CONFIRMED कंटेस्टेंट्स, जो घर में मचाएंगे धमाल

Bigg Boss 11: ये हैं सलमान खान के शो के CONFIRMED कंटेस्टेंट्स, जो घर में मचाएंगे धमाल

आपका पसंदीदा रियलिट शो बिग बॉस 11 का आज से आगाज होने वाला है. जिसे लेकर बिग बॉस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अब तक बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी भी कयास का बाजार गर्म हैं. कलर्स चैनल का फेमस शो बिग बॉस सीजन 11 इस बार कई मायनों में खास होने वाला है.

Bigg Boss 11, Bigg Boss, Salman khan, Bigg Boss 11 contestants
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2017 07:55:36 IST
नई दिल्ली: आपका पसंदीदा रियलिट शो बिग बॉस 11 का आज से आगाज होने वाला है. जिसे लेकर बिग बॉस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अब तक बिग बॉस के कई  कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन बाकी  कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी भी कयास का बाजार गर्म हैं. कलर्स चैनल का फेमस शो बिग बॉस सीजन 11 इस बार कई मायनों में खास होने वाला है. 
 
सलमान खान के होस्ट वाला यह शो बिग बॉस 11 इस बार एक नया थीम लेकर आ रहा है. यह थीम है पड़ोसी. जी हां इस थीम पर अब तक बिग बॉस 11 के कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. इन सभी प्रोमो में सलमान खान नजर आ रहे हैं. 
 
बता दें कि बिग बॉस सीजन 11 के आगाज को महज कुछ ही घंटे बाकी हैं. पिछले काफी दिनों से इस सीजन के कंटेस्टेंट्स के नामों की चर्चा काफी तेज है, लेकिन अंग्रेजी वेबसाइट Pinkvilla में छपी रिपोर्ट के अनुसार आज हम आपको बिग बॉस 11 के सभी फाइनल कंटेस्टेंट के नाम बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट को कमाल खान ने भी वीडियो शेयर करके जारी किया है.
 
हीना खान 
 
Inkhabar
 
हिना खान टीवी जगह का मशहूर चेहरा हैं. हिना खान ने स्टार प्लस के मशहूर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ में अक्षरा के किरदार से टीवी की दुनिया में अपनी पहचान कायम की है. हिना खान हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आईं थी, जिसमें उनका अलग ही रूप देखने को मिला था. छोटे पर्दे की ये अक्षरा अब बिग बॉस 11 के घर में नजर आने वाली हैं.
 
शिल्पा शिंदे
 
Inkhabar
 
‘सही पकड़े हैं’ हम अंगूरी भाभी की ही बात कर रहे हैं. शिल्पा शिंदे एंड टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अगूरी भाभी  का किरदार निभा चुकी हैं. शिल्पा शिंदे पिछले काफी समय से विवादों में रही हैं. हाल में शिल्पा शिंदे  ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में हॉट आइटम नम्बर करती हुई नजर आई थीं. इस गाने में उनके फिगर को लेकर काफी ट्रोल किया गया था. अब ये कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन बिग बॉस 11 के घर में अपने जलवे बिखेरने आ रही हैं.
 
हितेन तेजवानी
 
Inkhabar
 
हितेन तेजवानी भी टीवी की दुनिया का मशहूर चेहरा हैं. हितेन तेजवानी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. हितेन ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी से टीवी जगह में काफी फेम कमाया था. टीवी स्टार हितेन तेजवानी अब बिग बॉस 11 के घर में नजर आने वाले हैं.
 
विकास गुप्ता 
 
Inkhabar
 
विकास गुप्ता एक मशहीर टीवी शो प्रोड्यूसर हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई निर्माता इस शो का हिस्सा बनेगा. बता दें कि पिछले साल विकास और टीवी स्टार पार्थ समथान होमो सेक्सुअल रिलेशन की वजह से काफी सुर्खियों में रह चुके हैं.
 
प्रियांक शर्मा
 
Inkhabar
 
प्रियांक शर्मा ने ‘प्यार तुने क्या किया’ से डेब्यू किया था. प्रियांक पहले ही मशहूर शो रोडीज से काफी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. इतना ही नहीं प्रियांक इन दिनों स्प्लिट्सविला के दसवें सीजन में नजर आते हैं. प्रियांक शर्मा  जल्द ही बिग बॉस 11 के घर में एंट्री करने वाले हैं. 
 
बेनफाश शोनवाल्ला
 
Inkhabar
 
गोवा की रहने वालीं बेनफाश शोनवाल्ला पेशे से वीजे है. बेनफाश शोनवाल्ला रोडीज के 13वें सीजन से काफी सुर्खियों में रही थीं. बेनफाश अब बिग बॉस 11 के घर का तापमान बढ़ाने आ रही हैं. 
 
सपना चौधरी
 
Inkhabar
 
दिल्ली, यूपी समेत कई प्रदेश के लोगों के दिलों पर राज करने के बाद हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी  अब बिग बॉस के घर में धमाल मचाने को तैयार हैं. जी हां सपना चौधरी बिग बॉस 11 के घर में एंट्री कर रही हैं. सपना चौधरी के नाम की घोषणा खुद बिग बॉस ने एक वीडियो शेयर कर के दी है.
 
ज्योति कुमारी
 
Inkhabar
 
20 साल की ज्योति कुमारी पटना की रहने वाली हैं. ज्योति ने 10th और 12th में टॉप किया है. ज्योति ने अपना ग्रेजुएशन भी पूरा कर लिया है. ज्योति एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं.
 
शिवानी दुर्गा
 
Inkhabar
 
शिवानी दुर्गी नोएडा की रहने वाली हैं. वह कथित तौर पर एक अघोरी ‘तांत्रिक’ हैं . दुर्गा ने अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी से पीएचडी हैं और वे तंत्र-मंत्र में यकीन करती हैं. शिवानी अब बिग बॉस 11 के घर में एंट्री करने वाली हैं.
 

जुबेर खान
 
Inkhabar
 
जुबेर खान कोई कॉमन इंसान नहीं हैं. जुबेर खान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर के दामाद हैं. जुबेर अपनी पहचान खुद करने का दावा करते हैं. 

Tags