Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss Day 1: अंगूरी भाभी-विकास गुप्ता में जंग, इस बात से भड़कीं शिल्पा ने फेंक दिया खाना

Bigg Boss Day 1: अंगूरी भाभी-विकास गुप्ता में जंग, इस बात से भड़कीं शिल्पा ने फेंक दिया खाना

बिग बॉस के हाउस के पहले ही दिन अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे और प्रोग्रामिंग हेड का एक वीडियो लीक हुआ है. इस वीडियो में शिल्पा शिंदे और विकास एक बार फिर से भिड़ गए हैं.

Shilpa Shinde and Vikas Gupta, Bigg Boss 11, Bigg Boss 11 contestants, Big Boss 2017
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2017 13:52:19 IST

मुंबई:बिग बॉस के हाउस के पहले ही दिन अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे और प्रोग्रामिंग हेड का एक वीडियो लीक हुआ है. इस वीडियो में शिल्पा शिंदे और विकास एक बार फिर से भिड़ गए हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि विकास, शिल्पा को कह रहे हैं कि ‘तुम बहुत बड़ी झूठी हो और मुंह पर झूठ बोलती हो’. इसी बात पर शिल्पा खाना फेंक देती हैं और चिल्लाने लगती हैं. 

बता दें कि टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 11वें सीजन के  स्टेज पर ग्रीन साड़ी पहने जैसे ही अंगूरी भाभी जी यानि शिल्पा शिंदे ने घर में एंट्री ली, ये देखकर दर्शक खुश थे कि इस बार का बिग बॉस काफी मजेदार होने वाला है, लेकिन जैसे ही स्टेज पर भाभी के सामने प्रोग्रामिंग हेड विकास गुप्ता पहुंचे तब तो सबके मुंह से एक ही बात निकली कि इस बार का बिग बॉस तो आग लगाने वाला है. अब आप सोचेंगे आग लगाने की बात क्यों कर रहे  हैं तो आपको बता दें कि दोनों जैसे ही स्टोज पर पहुंचे तभी से दोनों की लड़ाई शुरू हो गई थी और ये लड़ाई घर के अंदर भी जारी है.

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया की पहली झलक देखी क्या आपने ?

बता दें कि बिग बॉस में दोनों की एंट्री एक साथ हुई थी तभी विकास और शिल्पा के बीच बहस शुरू हो गई. विकास ने कहा कि मैं उस समय एंड टीवी का हेड था, तब शिल्पा ने प्रोडक्शन के बारह बजा दिए थे. इसके बाद शिल्पा शिंदे भड़क गई और लगातार दोनों ने आपस में चिल्लाना शुरू कर दिया. शिल्पा ने जवाब देते हुए कहा कि विकास ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की. इन्होंने सबको कहा कि मैं बहुत बदतमीज हूं, मैंने शो के लिए हद से ज्यादा पैसा मांगा.

भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर की दरियादिली, यूनिवर्सिटी को दिया 1320 करोड़ का दान

स्टेज पर बहस के दौरान विकास गुप्ता ने ये तक कह डाला कि अगर मुझे पता होता कि शिल्पा आने वाली हैं तो मैं इस शो में नहीं आता. और शिल्पा को जवाब दिया, इन्होंने (शिल्पा) कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक काम नहीं किया. इस पर शिल्पा ने आरोप लगाया कि मुझे शो से गलत तरीके से निकाला गया. मीडिया में मेरे प्रति गलत बातें फैलाई गईं.

Tags