Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना-ऋतिक विवाद पर बोले ऋतिक रोशन, आज तक उनसे प्राइवेट में नहीं मिला

कंगना-ऋतिक विवाद पर बोले ऋतिक रोशन, आज तक उनसे प्राइवेट में नहीं मिला

ऋतिक-कंगना मामले में आखिरकार ऋतिक रोशन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में ऋतिक रोशन ने चौकांने वाले खुलासे किए हैं. ऋतिक रोशन का कहना है कि मेरी आज तक उनसे (कंगना) कोई निजी मुलाकात नहीं हुई है. ऋतिक ने मीडिया को भी टारगेट करते हुए लिखा कि मीडिया ने कंगना की हर छोटी बात को बहुत प्रमोट कर के दिखाया है.

Hrithik Roshan, Kangana Ranaut, Kangana Hrithik Email, Kangana Hrithik Story, Kangana Hrithik Relationship
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2017 09:15:59 IST
मुंबई. ऋतिक-कंगना मामले में आखिरकार ऋतिक रोशन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में ऋतिक रोशन ने चौकांने वाले खुलासे किए हैं. ऋतिक रोशन का कहना है कि मेरी आज तक उनसे (कंगना) कोई निजी मुलाकात नहीं हुई है. ऋतिक ने मीडिया को भी टारगेट करते हुए लिखा कि मीडिया ने कंगना की हर छोटी बात को बहुत प्रमोट कर के दिखाया है. ऋतिक ने कंगना के द्वारा लगाए गए पेरिस में सगाई के आरोपों को झुठलाते हुए लिखा कि हम सिर्फ ये सच मान लेते हैं कि एक लड़की कभी झूठ नहीं बोलती है. लेकिन मैं साबित कर सकता हूं कि ये सरासर गलत है. आज तक मैंने उनके साथ (कंगना) कोई प्राइवेट मुलाकात नहीं की है. जब भी हम मिलें है सिर्फ फिल्म के सिलसिले में मिले हैं. और रही बात सगाई की तो मैं अपने पासपोर्ट की डिटेल दिखा कर साबित कर सकता हूं कि मैं 2014 में देश से बाहर गया ही नहीं.
ऋतिक ने सगाई वाली बात पर सफाई देते हुए कहा कि सगाई वाली बात को मीडिया ने खूब प्रचारित किया. लेकिन वो सिर्फ फोटोशॉप बेस्ड तस्वीर थी. लेकिन उस मामले में मेरी पूर्व पत्नी और दोस्तों ने सारी सच्चाई उजागर कर दी थी. ऋतिक रोशन ने ईमेल विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि वो ईमेल सिर्फ एक तरफा भेजी गई थी. जिसका सबूत मैंने खुद साइबर क्राइम पुलिस को दे दिया था. जिसकी जांच के बाद साफ हो जाएगा कि सच क्या है. ऋतिक रोशन ने अपनी भावनाएं बयां करते हुए लिखा कि मैं किसी को गलत या सही नहीं कह रहा हूं मैं सिर्फ अपनी बात रख रहा हूं. क्योंकि मैं पिछले 4 सालों से तनाव झेल रहा हूं. ऋतिक ने आगे कहा कि सच मानिए मैं आज तक किसी विवाद में नहीं पड़ा हूं. मैं अपने सिंपल से व्यक्तिव को बनाए रखना चाहता हूं. हालांकि पूरे पोस्ट में ऋतिक ने कंगना का नाम कहीं मेंशन नहीं किया है.

Tags