Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 के घर ‘गोलमाल अगेन’ टीम: आर्शी को परिणीति चोपड़ा ने कहा जुबान साफ कर लो और श्रेयश तलपड़े ने ….

बिग बॉस 11 के घर ‘गोलमाल अगेन’ टीम: आर्शी को परिणीति चोपड़ा ने कहा जुबान साफ कर लो और श्रेयश तलपड़े ने ….

बिग बॉस का सीजन 11 के पहले 'वीकेंड का वार' काफी हंगामेदार रहा है. इस बीच बिग बॉस के घर से एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियों गोलमाल अगेन की टीम बिग बॉस के घर में नजर आ रही है.

Bigg Boss 11 Salman Khan, Golmaal Again Parineeti Chopra, Golmaal Again Kunal Khemu, Golmaal Again Ajay Devgan
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2017 13:13:44 IST
मुंबई: बिग बॉस का सीजन 11 के पहले ‘वीकेंड का वार’ काफी हंगामेदार रहा है. इस बीच बिग बॉस के घर से एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियों गोलमाल अगेन की टीम बिग बॉस के घर में नजर आ रही है. जी हां बिग बॉस के घर में कुणाल खेमू, तुषार कपूर, श्रेयश तलपड़े संग परिणीति चोपड़ा और तब्बू की धमाकेदार एंट्री नजर आ रही है.  इस वीडियो में गोलमाल अगेन की टीम सभी कंटेस्टेंट्स की टांगे खींचते हुए नजर आ रहे हैं. गोलमान की टीम बिग बॉस के घर में सबसे पहले हितेन तेजवानी के पास पहुंचती है. जिसमें से कुणाल खेमू हितेन तेजवानी को यह बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि आपके ख्यालात बहुत अच्छे हैं, लेकिन आप बोलेंगे न तभी सुनाई देगी. इसके बाद गोलमाल अगेन की टीम विकास गुप्ता के पास जाती हैं. जहां श्रेयश तलपड़े विकास गुप्ता से कहते हैं कि आद आपका एक दोस्त बाहर जा चुका है लेकिन आप अगर इस घर में रहना चाहते हो तो आपको अपने हाथों पर थोड़ा काबू रखना होगा दोस्त.
 
इसके बाद परिणीति चोपड़ा अर्शी खान के पास जाकर कहती हैं कि अर्शी ये आपके लिए स्टॉस है और ये माऊथ वॉश है और आप जानती हैं इससे जुबान साफ होती है. इसके बाद श्रेयश तलपड़े पुनीश के पास जाकर कहते हैं कि आप दिल्ली के शेर हो शेर और पुनीश शेर अपनी गैंग खुद बनाता है, ऐसा नहीं कि एक गैंग में से दूसरे गैंग में जब टाईम मिलें जम्प कर देता है. इसके लिए श्रेयश पुनीश के लिए एक थाली में बैंगन रखकर गिफ्ट करते हैं. इसके बाद तुषार कपूर बेनफाश के पास जाकर बोलते हैं कि सुबह अलार्म बजता है तो आप उठ जाती हैं लेकिन बाकि समय कम उठेंगी…वेक अप…. बता दें कि इससे पहले शनिवार को वीकेंड़ के वार पर सलमान खान का गुस्सा जुबेर खान पर जमकर फूटा. सलमान खान ने जुवेद खान की जमकर क्लास लगाई.
 
 

Tags