Happy Birthday Rekha: लता मंगेशकर और विद्या बालन ने इस खास अंदाज में दी रेखा को बधाई
Happy Birthday Rekha: लता मंगेशकर और विद्या बालन ने इस खास अंदाज में दी रेखा को बधाई
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा का आज जन्मदिन है. अपनी अदाओं से आज भी सबको दीवाना बना देने वालीं बॉलीवुड दीवारेखा आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं. रेखा के जन्मदिन के अवसर पर सुबह से ही उन्हें बधाईयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है.
मुंबई: बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा का आज जन्मदिन है. अपनी अदाओं से आज भी सबको दीवाना बना देने वालीं बॉलीवुड दीवारेखा आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं. रेखा के जन्मदिन के अवसर पर सुबह से ही उन्हें बधाईयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. रेखा के जन्मदिन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और सुरों की सरताज लता मंगेशकर ने उन्हें एक खास तरीके से जन्मदिन विश किया है. बता दें कि रेखा खा का जन्म 10 अक्टूबर को 1954 में चेन्नई में हुआ था.दरअसल, रेखा के जन्मदिन के अवसर पर अभिनेत्री विद्या बालन ने रेखा के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्हें बधाई दी है. इसके अलावा आज सुबह से ही रेखा ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं.
वहीं दूसरी ओर सुरों की सम्राट लता मंगेशकर ने भी सोशल मीडिया के जरिए रेखा को एक खास अंदाज में जन्मदिन विश किया है. लता मंगेशकर ने रेखा के साथ वाली एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है नमस्कार, गुणी अभिनेत्री रेखा जी का आज जन्मदिन है. मैं उनको बहुत बधाई देती हूं. इतना ही नहीं अपने अगले ट्वीट में लता मंगेशकर ने रेखा का रेखा का सबसे पसंदीदा गाना शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए लता मंगेशकर ने लिखा है रेखा जी का पसंदीदा गाना आप सबके लिए…अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर यह गाना कौन सा है. यह गाना और कोई नहीं बल्कि अभिनेता विनोद मेहरा और रेखा का गाना ‘आज कल पांव जमीं पर नहीं पड़ते मेरे’ है. इस गाने को खुद लता मंगेशकर ने गाया है. वहीं रेखा की बात करें तो रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है. रेखा अपने फिल्मी करियर में लगभग 180 से उपर फिल्मों में काम कर चुकीं हैं आज भी वो कई फिल्मों में नजर आती रहती हैं. रेखा बाल कलाकार के तौर पर तेलगु फिल्म ‘रंगुला रतलाम’ में दिखाई दी थीं, जिसमें उनका नाम बेबी भानुरेखा बताया गया.