Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमिताभ बच्चन बर्थडे: रेखा-अमिताभ की पहली ही फिल्म नहीं हो पाई थी रिलीज

अमिताभ बच्चन बर्थडे: रेखा-अमिताभ की पहली ही फिल्म नहीं हो पाई थी रिलीज

आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन के 75वें जन्मदिन पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी अनकही अनसुनी किस्से सुना रहे हैं. जो किस्से शायद ही आपने किसी से सुने होंगे. अमिताभ बच्चन की काबिलित और मेहनत के चलते उनकी कामयाबी किसी से छुपी नहीं है.

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan Birthday, Amitabh Bachchan 75th Birthday, Amitabh Bachchan untold stories, Amitabh Bachchan Jaya, Amitabh Bachchan Rekha, Amitabh Bachchan abhimaan, Amitabh Bachchan Shammi Kapoor, Amitabh Bachchan Rekha Jaya, Amitabh Bachchan Untold Stories, Amitabh Bachchan Rekha Affairs, Amitabh Bachchan Jaya Bhaduri Marriage, Jaya Bachchan Rekha Controversy, Amitabh Bachchan Controversy
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2017 03:45:58 IST
नई दिल्ली. आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन के 75वें जन्मदिन पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी अनकही अनसुनी किस्से सुना रहे हैं. जो किस्से शायद ही आपने किसी से सुने होंगे. अमिताभ बच्चन की काबिलित और मेहनत के चलते उनकी कामयाबी किसी से छुपी नहीं है. 75 के महानायक सीरीज में हम आपको अमिताभ बच्चन से जुड़ी कहानियों का पार्ट 6 लेकर आए हैं. इस सीरीज में इनखबर टीम आपको 5 नई कहानियां सुनाएगी. जिससे आप अभी तक रूबरू नहीं हो पाए होंगे.
 
नई दिल्ली. आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन के 75वें जन्मदिन पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी अनकही अनसुनी किस्से सुना रहे हैं. जो किस्से शायद ही आपने किसी से सुने होंगे. अमिताभ बच्चन की काबिलित और मेहनत के चलते उनकी कामयाबी किसी से छुपी नहीं है. 75 के महानायक सीरीज में हम आपको अमिताभ बच्चन से जुड़ी कहानियों का पार्ट 6 लेकर आए हैं. इस सीरीज में इनखबर टीम आपको 5 नई कहानियां सुनाएगी. जिससे आप अभी तक रूबरू नहीं हो पाए होंगे.
 
26. तो इस फिल्म से लांच होते दोनों बच्चन एक साथ
 
Inkhabar
 
अमिताभ और अभिषेक पहली बार बंटी और बबली में नजर आए थे. लेकिन उससे पहले भी एक फिल्म का मुहूर्त उन्होंने किया था, जो अगर बनती और रिलीज होती तो वो दोनों की पहली फिल्म होती. इस फिल्म का नाम था रणवीर, इस फिल्म को 2005 में रिलीज होना था. फिल्म का मुहूर्त भी हुआ, फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया. अमिताभ बच्चन के होम प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म को बनना था, लेकिन कुछ ऐसी वजह हुई कि अमिताभ ने उस फिल्म को बाद के लिए टाल दिया. ऑफीशियली अमिताभ या अभिषेक ने उस फिल्म के रुकने के बारे में कोई भी जवाब नहीं दिया, धीरे धीरे लोग ही उस फिल्म को भूल गए और दोनों बच्चन बाप बेटे भी. दिलचस्प बात है कि उस फिल्म के मुहूर्त में सारी मीडिया को बुलाया गया था और साथ ही उस फिल्म का पोस्टर भी मुहूर्त में लांच किया गया था. दरअसल अमिताभ की अपने बेटे के साथ पहली फिल्म को लेकर सबको बहुत एक्साइटमेंट था.
 
27. फंस गई देवा
Inkhabar
 
सुभाष घई  अस्सी नब्बे के दशक में शोमैन के तौर पर उभरे, ऐसे में उन्होंने सभी बड़े स्टार्स के साथ फिल्में बनाई, लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म ना बनाना वाकई में चौंकाता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सुभाष घई ने अमिताभ के साथ कोई भी फिल्म ना बनाने की कसम खाई हो. उन दोनों की एक फिल्म की प्लानिंग भी हुई, मुहूर्त भी हुआ और मुहूर्त शॉट भी हुआ लेकिन फिल्म बन नहीं पाई. दरअसल 1987 में अमिताभ बच्चन और सुभाष घई के बीच एक फिल्म को लेकर करार हुआ और उसका नाम रखा गया था- ‘देवा’. अमिताभ बच्चन ने उसका मुहूर्त शॉट भी किया था, जिसमें अमिताभ का गैटअप ठीक वैसा ही था, जैसा कि बाद में ‘खुदा गवाह’ में था. लम्बी दाढ़ी और पगड़ी पहने हुए अमिताभ ने हाथ में मशाल पकड़े हुए कुछ डायलॉग भी बोले थे. शूटिंग भी शुरू हो गई, लेकिन फिर बाद में खबर आई कि दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ है, जिसके चलते फिल्म अटक गई है. बाद में वो मूवी सुभाष घई ने किसी और के साथ भी नहीं बनाई. तब से आजतक ‘देवा’ क्यों नहीं बन पाई, इस बात को लेकर ना तो कभी बच्चन ने मुंह खोला और ना ही सुभाष घई ने किसी को इस बारे में बताया. हालांकि सुभाष घई ने 2015 में कहा था कि वो देवा को सलमान खान के साथ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसी तरह अमिताभ की फिल्म ‘आलीशान’ भी 1988 में एक हफ्ते की शूटिंग के बाद डब्बा बंद कर दी गई थी. 
 
 
28. रेखा-अमिताभ की पहली ही फिल्म हो गई थी डब्बाबंद
Inkhabar
 
अमिताभ और रेखा के जबरा फैन जानते हैं कि उन दोनों की एक साथ पहली फिल्म बड़े परदे पर आई थी ‘दो अनजाने’, जिसमें रेखा ने एक एक्ट्रेस का रोल किया था और अमिताभ ने उसके पति का. फिल्म में भी दोनों के नाम रेखा और अमित ही थे. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि उन दोनों ने साथ में जो पहली फिल्म साइन की थी, वो उससे ठीक चार साल पहले यानी 1972 में की थी. इस फिल्म का नाम था ‘अपने पराए’. दोनों ही न्यूकमर थे, दोनों के ही साथ में कुछ सीन शूट किए गए. निर्माता के पास ज्यादा पैसा नहीं था और वो आराम आराम से शूट कर रहा था, इधर दोनों सितारे धीरे धीरे फेमस होते जा रहे थे. नतीजा ये हुआ कि फिल्म की शूटिंग तय शेड्यूल के साथ नहीं बढ़ पा रही थी और कब फिल्म डब्बा बंद हो गई, पता ही नहीं चला. इधर 1973 में ही जंजीर सुपरहिट हो गई, अमिताभ बच्चन को इतने बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स मिल गए कि उनके पास तारीखों की कमी हो गई और इधर प्रोडयूसर के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो बाकी की फिल्म पूरी कर पाए. इस तरह रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी की तरह उनकी जिंदगी का पहला फिल्म प्रोजेक्ट भी अधूरा ही रह गया.
 
29.  बच्चन भी ला रहे थे सरफरोश
Inkhabar
 आपने आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ तो देखी होगी, लेकिन आपको ये नहीं पता होगा कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी ‘सरफरोश’ नाम की एक मूवी साइन की थी. ये फिल्म मनमोहन  देसाई बना रहे थे, ये 1979 की बात है. इस फिल्म में उनके साथ परवीन बॉबी, कादर खान और शक्ति कपूर भी अहम भूमिकाओं में थे. कहा जाता है कि अमिताभ इस फिल्म में डबल रोल में थे, जिनमें से एक क्रिमिनल के रोल में था और दोनों अमिताभ वाला एक सीन यूट्यूब में पड़ा भी हुआ है. परवीन बॉबी ने भी अमिताभ के साथ कुछ सीन शूट किए थे, लेकिन फिर पता नहीं चल पाया कि आखिर ऐसी क्या बात हुई कि मनमोहन देसाई जैसे अमिताभ के फेवरेट फिल्मकार को भी अपना इतना बड़ा प्रोजेक्ट डब्बा बंद करना पड़ा. इसी तरह मनमोहन देसाई की फिल्म गजब भी डब्बा बंद हो गई, उस फिल्म में इतनी बड़ी स्टार कास्ट थी और इतना बड़ा बजट था कि किसी फायनेंसर ने हिम्मत ही नहीं की उस प्रोजेक्ट में हाथ डालने की.
 
 
30. शांताराम का अब तक इंतजार
Inkhabar
 
flopमीरा नायर ने भी अमिताभ बच्चन को लेकर एक फिल्म बनाने का ऐलान किया था, जिसमें लीड रोल में हॉलीवुड हीरो जॉनी डेप थे. उस फिल्म की बॉलीवुड में जबरदस्त चर्चा थी. इस फिल्म का नाम था ‘शांताराम’, जो एक सच्ची घटनाओं को लेकर लिखे गए एक उपन्यास पर बनाई जानी थी. शांताराम यानी ग्रेगरी डेविड रॉबर्ट्स ऑस्ट्रेलिया का एक बैंक लुटेरा था, जो भारत की जेल से फरार हो गया था. फिर उसने एक मुंबई में अपने साथ घटी घटनाओं को लेकर एक उपन्यास लिख डाला, जो काफी हिट हुआ. खुद जॉनी डेप इस फिल्म के प्रोडयूसर बनने के लिए तैयार थे. मुंबई शहर में रहने के दौरान डेविड के साथ जो जो हुआ, इस फिल्म में वो दिखाया जाना था. लीड रोल में खुद जॉनी डेप को रहना था और उसके बाद एक अहम रोल अमिताभ बच्चन को मिलना था. जिसके लिए वो तैयार भी थे. फिल्म की शूटिंग फरवरी 2008 में शुरू होनी थी, लेकिन राइटर्स की स्ट्राइक के चलते सितम्बर तक टाल दी गईं, फिर लगातार किसी ना किसी वजह से फिल्म टलती रही और आखिरकार एक दिन डब्बे में बंद हो गई.
 

Tags