Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: अर्शी खान ने सपना चौधरी को कहा, जगह-जगह नाचने वालों की शादी होती है क्या

बिग बॉस 11: अर्शी खान ने सपना चौधरी को कहा, जगह-जगह नाचने वालों की शादी होती है क्या

बिग बॉस 11 दिन पर दिन मजेदार होता जा रहा है. आज सुबह हरियाणा डांसर सपना चौधरी और अर्शी खान की लड़ाई हो गई. लड़ाई इस बात पर शुरू होती है जब अर्शी बोलती है कि हितने तेजवानी तो मुझे ही अपनी रानी बनाएंगे और शादी भी होगी तभी सपना कहती है कि जिनकी असली में नहीं होती उनकी नकली में शादी होना ज्यादा बेहतर है.

bigg boss 11, Sapna Choudhary, Arshi Khan, Sapna Choudhary Arshi Khan fight, bigg boss salman, bigg boss, arshi khan hot photo, arshi boyfriend, sapna choudhary dance video, sapna choudhary dance
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2017 07:47:24 IST

मुंबई: बिग बॉस 11 दिन पर दिन मजेदार होता जा रहा है. आज सुबह हरियाणा डांसर सपना चौधरी और अर्शी खान की लड़ाई हो गई. लड़ाई इस बात पर शुरू होती है जब अर्शी बोलती है कि हितने तेजवानी तो मुझे ही अपनी रानी बनाएंगे और शादी भी होगी तभी सपना कहती है कि जिनकी असली में नहीं होती उनकी नकली में शादी होना ज्यादा बेहतर है. तभी अर्शी जवाब देते हुए कहती हैं कि क्या जगह-जगह नाचने वालों की शादी होती है क्या ? आगे अर्शी कहती हैं कि इंसान कितना भी कुछ छिपा ले जो वह है सो है. इंसान कब तक दिखावा करेगा अच्छा बनने की. एक न एक दिन वह अपने असली रंग पर आएगा.

तभी सपना कहती है कि ‘मैं हूं नाचने वाली, किसी को क्या प्रॉब्लम है. मैं ‘कैबरे डांस’ नहीं करती लेकिन मैं स्टेज पर डांस करती हूं, ‘हां मैं हूं नाचने वाली’. तभी अर्शी कहती हैं कि मैं अपने अब्बा के आंख से डरी नहीं तो क्या मैं दुनिया के आंखों से डरूंगी. इसी बात पर सपना गुस्सा हो जाती है और कहती हैं कि इसकी तो मैं ऐसा लूंगी कि फिर पूरी दुनिया देखेगा. सपना कहती हैं कि अबकी बार इसने नाचने वाली बोला न तो इसे हॉस्पिटल पहुंचा दूंगी साथ ही सपना धमकी देते हुए कहती हैं कि मैं इसका दांत तोड़ दूंगी. आज मैं इसे मारूंगी.

बता दें कि घर में एक खेल खेला जा रहा था कि जिसमें हितेन तेजवानी को घर का राजा बनाया गया है तो वहीं शिल्पा शिंदे और अर्शी खान को राजा की दो रानी बनाया गया बाकी घरवालों को उनके बतौर रक्षक बनाया गया. आपको बता दें कि ये एक तरह का बिग बॉस का स्पेशल गेम है. इसमें हितेन राजा बने हैं वहीं दूसरी तरफ घर की प्रॉपर्टी की रक्षा के लिए घरवालों को दो ग्रुप में बांट दिया गया है. घरवालों को दो टीम यानि ब्लू और रेड टीम में बांट दिया गया. इस गेम के तहत दो ग्रुप में बंटे टीम को राजा के प्रॉपर्टी की रक्षा करनी है. राजा रानी के खेल के अलावा आज बहुत कुछ घर में हुआ. इसको जानने के लिए आपको आज रात का इंतजार करना पड़ेगा.

बिग बॉस 11: हितेन तेजवानी बने राजा और शिल्पा-अर्शी बनीं रानियां, राजा-रानी के खेल में लड़ पड़े घरवालें

सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘इत्तेफाक’ का नया पोस्टर रिलीज

Tags