Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • …तो इस डेट को रिलीज हो रही है मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’

…तो इस डेट को रिलीज हो रही है मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’

अभिनेता मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'अय्यारी' के रिलीज को लेकर काफी समय से सस्पेंस कायम था. मगर अब इसकी रिलीजिंग डेट आ गई है. फिल्म अय्यारी अगले साल यानी कि 9 फरवरी 2019 को रिलीज हो रही है. इस बात की जानकारी खुद ट्रेड ऐनेलिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट के जरिये दी है.

Manoj Bajpayee, Sidharth Malhotra, aiyaary, Sidharth Malhotra aiyaary, Manoj Bajpayee aiyaary, neeraj pandey movie, sidharth movies, manoj bajpayee movies
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2017 12:29:50 IST
नई दिल्ली. अभिनेता मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’ के रिलीज को लेकर काफी समय से सस्पेंस कायम था. मगर अब इसकी रिलीजिंग डेट आ गई है. फिल्म अय्यारी अगले साल यानी कि 9 फरवरी 2019 को रिलीज हो रही है. इस बात की जानकारी खुद ट्रेड ऐनेलिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट के जरिये दी है. 
 
फिल्म अय्यारी के डायरेक्टर नीरज पांडे हैं. इस फिल्म में मनोज और सिद्धार्थ एक आर्मी अफसर के तौर पर नजर आएंगे. इस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि ये एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ दोनों अहम किरदार में नजर आएंगे. 
 
बता दें कि नीरज पांडे वही डायरेक्ट हैं, जो ‘बेबी’, ‘अ वेडनस्डे’ और ‘एमएस धोनी’ जैसी हिट फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को शाहरुख खान की रेड चिलिज एंटरटेनमेंट और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और बीआर फिल्म्स मिलकर इसे मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
इससे पहले अय्यारी का मोशन पोस्टर काफी सस्पेंस भरा रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म एक मेंटोर और उसके फॉलोअर की कहानी है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई और कश्मीर में हो रही है. 
 
वीडियो-

वीडियो-

Tags