Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11, Episode 11: गार्डन एरिया में पूरे घरवालों के सामने सब्यसाची सतपथी का डर्टी डांस

Bigg Boss 11, Episode 11: गार्डन एरिया में पूरे घरवालों के सामने सब्यसाची सतपथी का डर्टी डांस

बिग बॉस सीजन 11 के पड़ोसी कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपथी ने पूरे घरवालों के सामने गार्डन एरिया में डर्टी डांस किया. बिग बॉस के घर से एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है

Bigg Boss 11, Sabyasachi Satpathy dirty dance, Sabyasachi Satpathy Photo, Sabyasachi Satpathy Profile, Sabyasachi Satpathy Biography, Sabyasachi Satpathy Video
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2017 13:11:03 IST
मुंबई: बिग बॉस सीजन 11 के पड़ोसी कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपथी ने पूरे घरवालों के सामने गार्डन एरिया में डर्टी डांस किया. बिग बॉस के घर से एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें आप देख सकते हैं कि सब्यसाची बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा का फेमस गाना ‘दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए’ गाने पर काफी अजीबोगरीब एक्शन के साथ डांस कर रहे हैं. सब्यसाची का डांस देखकर घरवालों ने काफी मजे लिए. आपको बता दें कि बिग बॉस के पड़ोसी कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपथी ने घर में बतौर कॉमनर एंट्री ली थी. लेकिन आपको बताते चले कि सब्यसाची ओडिसा टेलीवीजन का जाना माना चेहरा है. साथ ही सबसे दिलचस्प बात यह है कि पूर्व रणजी क्रिकेटर जीतू सतपती के भाई हैं.
 
सब्यसाची की बॉयोग्राफी: सब्यासची डांसर भी है और कई कुकिंग शो भी होस्ट कर चुके हैं. तो आने वाले टाइम में सब्यसाची के हाथ का टेस्टी खाना का मजा घरवाले भी लेते दिखेंगे. साथ ही सब्यसाची मिस वर्ल्ड 2017 को होस्ट कर चुके हैं. एक तरफ ये दिलचस्प डांस तो वहीं दूसरी तरफ पूरे घर में लड़ाई चल रही है. घर में अंगूरी भाभी उर्फ शिल्पा शिंदे, अर्शी खान, विकास गुप्ता, हिना खान की लड़ाई ने पूरे घर में हरकंप मचा दिया है. जहां अर्शी खान और शिल्पा शिंदे एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं वहीं हिना खान और विकास गुप्ता की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही.
 

Tags