Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अली फजल बर्थडे: विक्टोरिया एंड अब्दुल स्टार अली फजल के बारे में ये 5 बातें जानते हैं ?

अली फजल बर्थडे: विक्टोरिया एंड अब्दुल स्टार अली फजल के बारे में ये 5 बातें जानते हैं ?

बॉलीवुड में युवाओं की धड़कन बने अली फजल आज यानी कि 15 अक्टूबर को 31 साल के हो गये. 31 साल के फजल अपनी एक्टिंग से युवा दिलों पर राज करते हैं. फिल्म विक्टोरिया एंड अब्दुल के हीरो अली फजल लगातार ऊंचाईयों को छू रहे हैं. आज उनके बर्थडे पर हम उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसी बातों को जानते हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों.

Ali Fazal, Ali Fazal birthday, Ali Fazal news, Victoria and abdul, fukrey returns, tadka, Ali Fazal movies, Ali Fazal hollywood, Ali Fazal bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2017 08:20:56 IST
नई दिल्ली. बॉलीवुड में युवाओं की धड़कन बने अली फजल आज यानी कि 15 अक्टूबर को 31 साल के हो गये. 31 साल के फजल अपनी एक्टिंग से युवा दिलों पर राज करते हैं. फिल्म विक्टोरिया एंड अब्दुल के हीरो अली फजल लगातार ऊंचाईयों को छू रहे हैं. आज उनके बर्थडे पर हम उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसी बातों को जानते हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों. 
 
अली फजल की पढ़ाई देहरादून में दून स्कूल में हुई है. फजल उस स्कूल से पढ़ें हैं, जिनके एलुम्नाई में राजीव गांधी का नाम भी शामिल है.  
 
क्या आपको थ्री इडियट का जॉए लोबो अगर आपको याद है. अली फजल ने थ्री इडियट फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. अली ने अपने माता-पिता की इच्छा अनुसार इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. हालांकि, फजल की इस विषय में जरा भी रूची नहीं थी. बाद में उन्होंने अपने मां-बाप को मनाया और इकॉनोमिक्स में अपना ग्रेजुएशन किया. 
 
Inkhabar
 
अली फजल ने हॉलीवुड की रोमांटिक कॉमेडी द अदर एंड ऑफ द लाइन फिल्म से की. इस फिल्म में अनुपम खेर भी थे. 
 
अली फजल जब बॉलीवुड फिल्म खामोशियां की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें पॉपुलर अमेरिकी टीवी सीरिज होमलैंड से रिजेक्ट कर दिया गया था. उनकी जगह इस शो में निमरत कौर को लिया गया. 
 
Inkhabar
 
अली फजल फास्ट एंड फ्यूरियस के सातवें सीरिज में स्पेशल एपीयरेंस के रूप में दिखे थे. 
 
Inkhabar
 
बता दें कि अली फजल अभी रोमांटिक फिल्म तड़का की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में फजल के साथ तापसी पन्नू, नाना पाटेकर और श्रिया सरन भी सरीखे सितारे भी होंगे. अली फुकरे रिटर्स में भी नजर आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म इस साल दिसंबर तक रिलीज होगी. ॉ
 
वीडियो-

वीडियो-

Tags