‘Padmavati’ में दीपिका पादुकोण पहनेंगी 400 किलो सोना, ज्वेलरी बनाने में लगे 600 दिन
‘Padmavati’ में दीपिका पादुकोण पहनेंगी 400 किलो सोना, ज्वेलरी बनाने में लगे 600 दिन
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी 'पद्मावती' यानी दीपिका पादुकोण की ज्वैलरी में 400 किलो सोना लगा है. जी हां रिपोर्टस के मुताबिक शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावती को जीवंत करने के लिए भंसाली किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं.
मुंबई: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी ‘पद्मावती’ यानी दीपिका पादुकोण की ज्वेलरी में 400 किलो सोना लगा है. जी हां रिपोर्टस के मुताबिक शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावती को जीवंत करने के लिए भंसाली किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपनी रानी पद्मिनी को जीवंत करने के लिए ‘तनिष्क ज्वेलरी’ से 400 किलो का सोना बनवाया. इन ज्वेलरी को बनाने में 200 कारिगर और 600 दिन का समय लगा. इस फिल्म में दीपिका रानी पद्मानी का रोल करेंगी और फिल्म का ट्रेलर देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि भंसाली फिल्म में हर तरह से पर्फेक्शन लाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं.
बता दें कि ‘तनिष्क ज्वेलरी’ ने एक वीडियो जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है. इस वीडियो में आप आराम से देख सकते हैं कि कैसे 600 दिन-रात की कड़ी मेहनत से 200 कारिगर ने 400 किलो की ज्वेलरी तैयार की. इस वीडियो में पद्मावती की ज्वेलरी को लेकर कई नई जानकारी दी गई है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर की ‘पद्मावती’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और अपने रिलीज के कुछ देर बाद ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #PadmavatiTrailer. फिल्म ‘पद्मावती’ के ट्रेलर में सबसे दिलचस्प है इसकी टोन, जो काफी सैड किस्म की है. शुरू के दस सेकंड्स को अगर छोड़ दें तो पूरी फिल्म में यही टोन सुनाई देती है. शाहिद और दीपिका की आंखों में खौफ…रणवीर का खौफ इस पूरे ट्रेलर में नजर आएगा और म्यूजिक में अंधेरे में शूट किए गए सींस में. अगर आप भंसाली की पिछली फिल्म का पहला टीजर देखेंगे तो पाएंगे उसमें वो सब है जो इस ट्रेलर में है. यानी किले, फौज, तलवार, युद्ध, सैनिकों का काफिला, केसरिया झंडे, जलती मशालें, साथ में शरारत, डांस और मोहब्बत भी जो आपको पदमावती के पहले ट्रेलर से साफ नजर आएगी. शुरू के दस सेकंड में शाहिद-दीपिका का रोमांटिक सीन भी है, लेकिन शाहिद के चेहरे पर स्माइल नहीं है. पूरे ट्रेलर में इस सीन के अलावा आपको मुर्दनी सी छाई मिलेगी.
सबसे खास बात है कि बाजीराव मस्तानी का ट्रेलर भी करीब तीन मिनट का था और ये भी उतना ही है. कई सीन आपको बाजीराव मस्तानी से कॉपी भी लग सकते हैं. पद्मावती के पहले ट्रेलर में केवल दो डायलॉग हैं, जो नेपथ्य में गूंजते हैं. दोनों ही राजपूती आन, बान और शान में गढ़े-कहे गए हैं. पहला मेल वॉयस में और दूसरा दीपिका की फीमेल वॉइस में, जो राजपूत महिलाओं के कंगन की तुलना राजपूती तलवार से करती है. इसका एक मतलब साफ है कि करणी सेना ने जो विरोध किया था, वो निराधार है. फिल्म में छाया खौफ और राजपूती शान में गढ़े गए डायलॉग्स साफ बताते हैं कि फिल्म राजपूतों या पदमावती को बैड लाइट में नहीं दिखाएगी.
200 craftsmen spend 600 days molding 400 kgs of gold. Here’s how the magnificent jewelry of #Padmavati was made – https://t.co/bgVNp0uaef