Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hema Malini 68th Birthday: धर्मेंद्र के अलावा ये दो एक्टर्स करना चाहते थे ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी से शादी

Hema Malini 68th Birthday: धर्मेंद्र के अलावा ये दो एक्टर्स करना चाहते थे ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी से शादी

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में 4 दशक तक हिट फिल्में दी हैं लेकिन अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी कुछ देखा.धर्मेंद्र के अलावा भी दो ऐसे फिल्म अभिनेता थे जो ड्रीम गर्ल से शादी करना चाहते थे.

Hema Malini‬, Hema Malini birthday, Dream Girl‬, ‪Dharmendra‬, ‪Happy birthday Hema Malini, Hema Malini 68th birthday, Hema Malini photos, Hema Malini beautiful photos
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2017 06:00:54 IST
मुंबई : ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में 4 दशक तक हिट फिल्में दी हैं लेकिन अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी कुछ देखा. तमिल फिल्म के निर्माता -निर्देशन ने उन्हें यहां तक कह डाला था कि उमनें स्टार अपील ही नहीं है. गौरतलब है कि हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को अमानकुंडी में हुआ, ड्रीम गर्ल की मां जया चक्रवर्ती भी एक फिल्म निर्माता थी. फिल्म शोले के बाद से हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की प्रेम कहानी भी काफी फेमस रही है. आज ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं.  धर्मेंद्र के अलावा भी दो ऐसे फिल्म अभिनेता थे जो ड्रीम गर्ल से शादी करना चाहते थे. बता दें कि फिल्म अभिनेता संजीव कुमार और जितेंद्र भी हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे. 
 
‘ड्रीम गर्ल’ का फिल्मी करियर
 
1961 में पांडव वनवासम( नाटक) में एक डांसर के रूप में काम किया था, 7 साल बाद 1968 में हेमा मालिनी ने सपनों का सौदागार में राज कपूर के साथ काम किया था. यही वह फिल्म थी जिसके प्रमोशन के दौरान उन्हें ड्रीम गर्ल के तौर पर पेश किया गया था. हालांकि सपनों का सौदागार बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल तो दिखा नहीं पाई लेकिन इस फिल्म के बाद हेमा मालिनी को पहचान मिल गई. 
 
1970 में  उनकी फिल्म जॉनी मेरा नाम बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. फिल्म जॉनी मेरा नाम में हेमा मालिनी देवानंद के साथ मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि करियर की शुरुआत में जिस तमिल निर्माता ने हेमा मालिनी को कहा था कि उनके अंदर एक स्टार अपील नहीं है, उन्होंने ही 70 के दशक में ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी के साथ फिल्म ‘गहरी चाल’ बनाई थी.
 
1971 में हेमा मालिनी की फिल्म ‘अंदाज’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पंसद किया. फिल्म ‘अंदाज’ में हेमा मालिनी के साथ शम्मी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आई थीं, इस फिल्म में हेमा मालिनी ने एक विधवा की भूमिका अदा की थी. ‘अंदाज’ के एक साल बाद 1972 में हेमा मालिनी की फिल्म सीता और गीता को भी उनके फैंस ने काफी पसंद किया था. गौरतलब 
 
है कि इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे. सीता और गीता में हेमा मालिनी डबल रोल में नजर आई थीं. 1972 में ये फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी. आज भी दर्शकों को 1975 में रिलीज हुई हेमा मालिनी की फिल्म ‘शोले’ बेहद पसंद है, शोले में हेमा मालिनी ने बसंती की भूमिका अदा की थी. इस फिल्म में हेमा मालिनी के साथ अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में थे. दर्शक धर्मेंद्र और हेमा की केमिस्ट्री के दिवाने हो गए थे. धीरे-धीरे हेमा मालिनी का फिल्मी करियर सफल होता जा रहा था और उनकी खूबसूरती के लोग कायल थे.
 
इसी कारण फिल्म निर्माता प्रमोद चक्रवर्ती ने उन्हें अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के लिए अप्रोच किया. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ड्रीम गर्ल के बाद हेमा मालिनी ‘नसीब’ में एक सिंगर की भूमिका में नजर आई थीं. ‘नसीब’ के बाद हेमा मालिनी अमिताभ के साथ फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ में नजर आई थी, इस फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया. 
 

 

Tags