हांगकांग के मैडम तुसाद संग्रहालय में दिखेगी ‘जुड़वां-2’ के वरुण धवन की मोम की मूर्ति
हांगकांग के मैडम तुसाद संग्रहालय में दिखेगी ‘जुड़वां-2’ के वरुण धवन की मोम की मूर्ति
'जुड़वां- 2' की कामयाबी का जश्न मना रहे अभिनेता वरुण धवन के लिए एक और खुशखबरी दहलीज पर खड़ी है. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को बॉलीवुड में काम किये अभी ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ है, मगर उन्होंने अपनी एक्टिंग की बदौलत अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली है. यही वजह है कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स के साथ मैडम तुसाद म्यूजिमय में वरुण धवन के मोम की प्रतिमा जल्द ही देखने को मिल सकती है. बता दें कि डेविड धवन के बेटे वरुण धवन को जुड़वां 2 ने और भी ज्यादा सफल एक्टर बना दिया है
नई दिल्ली. ‘जुड़वां- 2’ की कामयाबी का जश्न मना रहे अभिनेता वरुण धवन के लिए एक और खुशखबरी दहलीज पर खड़ी है. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को बॉलीवुड में काम किये अभी ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ है, मगर उन्होंने अपनी एक्टिंग की बदौलत अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली है. यही वजह है कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स के साथ मैडम तुसाद म्यूजिमय में वरुण धवन के मोम की प्रतिमा जल्द ही देखने को मिल सकती है. बता दें कि डेविड धवन के बेटे वरुण धवन को जुड़वां 2 ने और भी ज्यादा सफल एक्टर बना दिया है.
हांगकांग स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया है कि- बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन पहली वैश्विक प्रतिमा हांगकांग के तुसाद म्यूजियम में. वो साल 2018 की शुरूआत में हांगकांग में अपनी मोम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. बता दें कि हांगकांग में मैडम तुसाद म्यूजियम है, जो मोम की प्रतिमाओं के लिए प्रसिद्ध है. यहां बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स की मोम की मूर्तियां लगी हैं.
इसके बाद तुसाद म्यूजियम के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए वरुण धन ने लिखा कि- ‘बड़ा सम्मान. वहां आकर अपनी ही मोम की प्रतिमा को को देखने का इंतजार ज्यादा नहीं कर सकता. तुसाद को धन्यवाद. बता दें कि वरूण ने अपने ट्वीट के साथ मैडम तुसाद म्यूजियम के अधिकारी की अपनी फोटो वाली तस्वीर भी शेयर की हैं.
Huge honour can’t wait to come there and stare down my wax figure. Thank you https://t.co/b0OrfTuFMb
इतना ही नहीं, निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी वरुण धवन को लेकर ट्वीट किया है कि- गेस करिये मैडम तुसाद म्यूजियम में अब कौन होगा. अब हांगकांग में होंगे वरुण धवन. बता दें कि वरुण धवन ने करण जौहर के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म की थी. खास बात ये है कि इस फिल्म से वरुण धवन की ओर लोगों का ध्यान गया था.
मगर मौजूदा समय की बात करें तो वरुण धवन की फिल्म जुड़वां 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में वरुण के साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिज भी हैं.
बता दें कि लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, नरेंद्र मोदी, लता मंगेश्कर, करीना कपूर, ऋतिक रोशन जैसे बड़े नामों की भी प्रतिमा लग चुकी है.