Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 एलिमिनेशन राउंड : लेडी तांत्रिक शिवानी दुर्गा घर से OUT, हिना को लेकर खोले कई राज

बिग बॉस 11 एलिमिनेशन राउंड : लेडी तांत्रिक शिवानी दुर्गा घर से OUT, हिना को लेकर खोले कई राज

बिग बॉस 11 की लेडी तांत्रिक शिवानी दुर्गा कल के एलिमिनेशन राउंड में घर से बाहर हो गई हैं. इन सब में सबसे दिलचस्प बात यह सामने आई है कि वह घर में साधु-संतों के खराब नाम को सही करने आई थी

Contestant Shivani Durga
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2017 15:10:57 IST
मुंबई: बिग बॉस 11 की लेडी तांत्रिक शिवानी दुर्गा कल के एलिमिनेशन राउंड में घर से बाहर हो गई हैं. इन सब में सबसे दिलचस्प बात यह सामने आई है कि वह घर में साधु-संतों के खराब नाम को सही करने आई थी लेकिन शायद रविवार का एलिमिनेशन राउंड देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि शिवानी दुर्गा को इतना टाइम ही नहीं मिला जिससे वह घर के लोगों को समझ सके और अपना गेम खेल सके. घर से बाहर आने पर उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि मैं यहां किसी को एंटरटेन करने नहीं आई थी और ये सब करने से मेरा साधु समाज मुझसे काफी गुस्सा था.
 
जब घर से बाहर निकलने पर उन्हें विकास गुप्ता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जैसा वह दिखने का प्रयास करते हैं वह ऐसा बिल्कुल नहीं है और वह कैसे भी कर के घरवालों को अपना बात मनवाने की कोशिश करते हैं. शिवानी दुर्गा ने कहा कि मुझे पहला हफ्ता घर के लोगों को समझने में लगा लेकिन दूसरे हफ्ते तो मैं निकल गई. शिवानी दुर्गा ने हिना की तारीफ करते हुए कहा कि हिना कन्फ्यूज्ड लग रही हैं और उन्हें पता नहीं चल रहा कि क्या करना चाहिए. वह घरवालों के सामने बहुत जल्दी ओपेन-अप हो जाती है उन्हें इस घर के लिए खास स्ट्रेटजी बनानी चाहिए. घर के अगर सबसे सही कोई है तो वह हितेन और आकाश हैं. और उन्होंने साफ कहा कि आकाश घर में सभी लोगों को बहुत मस्ती करवातें है वह हमेशा सभी लोगों को हंसाते और गाते रहते हैं.
 
बता दें कि शिवानी दुर्गा नोएडा की रहने वाली है और वह एक अघोरी ‘तांत्रिक’ हैं. साथ ही आपको बताते चले कि दुर्गा ने अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी से पीएचडी की और वे तंत्र-मंत्र में यकीन करती हैं. शिवानी ने घर में एंट्री करते ही यह बात कही थी कि स्वामी ओम और फिर राम रहीम की हरकतों की वजह से साधु समाज की छवि को बहुत नुकसान पहुंचा है, इसलिए वह इस निगेटिव इमेज को सुधारने का काम करेंगी.

Tags