Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • FTII स्टूडेंट्स को अनुपम खेर ने दिया सरप्राइज, साथ खाना भी खाया

FTII स्टूडेंट्स को अनुपम खेर ने दिया सरप्राइज, साथ खाना भी खाया

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के नए चेयरमैन अनुपम खेर ने सोमवार को अचानक इंस्टीट्यूट पहुंच सबको चौंका दिया. इंस्टीट्यूट पहुंचने के बाद खेर ने स्टूडेंट्स के साथ बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे में जाना. इतना ही नहीं, अनुपम खेर ने एफटीआईआई का चार्ज लेने के बाद स्टूडेंट्स के साथ खाना भी खाया.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2017 15:29:41 IST
पुणेः फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के नए चेयरमैन अनुपम खेर ने सोमवार को अचानक इंस्टीट्यूट पहुंच सबको चौंका दिया. इंस्टीट्यूट पहुंचने के बाद खेर ने स्टूडेंट्स के साथ बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे में जाना. इतना ही नहीं, अनुपम खेर ने एफटीआईआई का चार्ज लेने के बाद स्टूडेंट्स के साथ खाना भी खाया. 11 अक्टूबर को गजेंद्र चौहान की जगह अनुपम खेर को एफटीआईआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया था.
 
दरअसल अनुपम खेर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो के जरिए बताया कि वह एफटीआईआई का दौरा करने जा रहे हैं. इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स से रूबरू होने के बाद अनुपम खेर ने कहा, ‘आज मैं बहुत खुश हूं. मैं 40 साल पहले यहां एक स्टूडेंट के रूप में आया था और आज फिर आया हूं. मैं सबसे पहले स्टूडेंट्स से बात करना चाहता था और हम लोगों ने अच्छी बातचीत की.’
 
62 साल के अनुपम ने स्टूडेंट्स के साथ अपनी पहली क्लास के बारे में अपना अनुभव भी साझा किया. अनुपम ने कहा, ‘एक संस्था में स्टूडेंट पढ़ने और सीखने आते हैं, इसलिए उनकी परेशानियों को हल करना बेहद जरूरी है. मैं अपने कार्यकाल की शुरूआत सकारात्मक रूप से करना चाहता हूं. मैं काम करना चाहता हूं.’
 
अनुपम ने स्टूडेंट्स के साथ बातचीत के बारे में कहा, ‘मैंने आज अपनी पहली क्लास ली, जिसमें मैंने एक्टिंग पर बात की. जल्द ही मैं एक मास्टर क्लास लूंगा.’ इस दौरे की खास बात यह रही कि अनुपम खेर ने स्टूडेंट्स के प्रति बेहद ही दोस्ताना रवैया अपनाया. खेर ने एफटीआईआई कैंपस में दोस्ताना माहौल बनाते हुए स्टूडेंट्स के साथ कैंटीन में खाना भी खाया.
 

 

Tags