Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अगर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैन हैं तो समझो ये फोटो आपके लिए दिवाली गिफ्ट है

अगर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैन हैं तो समझो ये फोटो आपके लिए दिवाली गिफ्ट है

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की किसी तरह की न्यूज उनके फैंन्स के चेहरे पर मुस्कान ला देती है. पिछले दिनों कपड़े के ब्रांड के लिए उन दोनों का फोटो शूट हमने देखा था, मगर इस बार इस लव बर्ड्स यानी अनुष्का और कोहली की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. सच कहूं तो दिवाली के मौके पर विराट कोहली और अनुष्का का ये फोटो उनके फैन्स के लिए किसी दिवाली गिफ्ट से कम नहीं है.

Virat Kohli, Anushka Sharma, Virat Kohli Anushka Sharma, Virat Kohli Anushka Sharma photo, anushka virat latest photo, virat anushka ad shoot, anushka virat new ad, virat anushka ad, Diwali Gift, Diwali 2017
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2017 17:52:14 IST
नई दिल्ली. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की किसी तरह की न्यूज उनके फैंन्स के चेहरे पर मुस्कान ला देती है. पिछले दिनों कपड़े के ब्रांड के लिए उन दोनों का फोटो शूट हमने देखा था, मगर इस बार इस लव बर्ड्स यानी अनुष्का और कोहली की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. सच कहूं तो दिवाली के मौके पर विराट कोहली और अनुष्का का ये फोटो उनके फैन्स के लिए किसी दिवाली गिफ्ट से कम नहीं है. 
 
सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसे अनुष्का और विराट के फैन क्लब ने शेयर किया है. इस तरह से देखा जाए तो इस तस्वीरे के लिए फैन क्लब को धन्यवाद जाता है. इस तस्वीरे में हमेशा की तरह विराट कोहली और अनुष्का एक दूसरे के प्यार में खोये नजर आ रहे हैं.  ये दोनों एक-दूसरे की आंखों में आंखे डाल प्यार को एक नया आकार दे रहे हैं. 
 
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि विराट कोहली पहले से ही क्लोथिंग ब्रांड के चेहरा रहे हैं. मगर इस तस्वीर को देखने से लग रहा है कि कंपनी को पता है कि अगर इस ब्रांड का चेहरा अनुष्का भी कोहली के साथ बन जाती हैं तो उनके फैन्स काफी खुश हो जाएंगे. तो चलिए बिना इंतजार किये सबसे पहले ये खूबसूरत फोटो देखिये. 
 
 

HayeeMain maari jawan The way they look each other! The way virat holded anu’s hand They are giving us some major couple goals! May god bless them. The only couple whom I adore the most Love you virushka. Keep slaying together! – @anushkasharma #anushkasharma #dishapatani #priyankachopra #deepikapadukone #kareenakapoor #katrinakaif #aliabhatt #aishwaryarai #anushkasharma #sunnyleone #shraddhakapoor #kritisanon #sonamkapoor #sonakshisinha #jacquelinefernandez #nidhhiagerwal #shahrukhkhan #viratkohli #hrithikroshan #akshaykumar #ranveersingh #varundhawan #tigershroff #ranbirkapoor #sidharthmalhotra #kapilsharma #arijitsingh #hollywood #bollywood

A post shared by Anushka Sharma (@anushkaswonder) on

 
इस तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल एथनिक लुक में नजर आ रहे हैं. अनुष्का और विराट कोहली के फैन्स पेज पर ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने खुद खुलासा किया है कि वो अनुष्का शर्मा को प्यार से अनुष्की कहकर बुलाते हैं.
 
ये भी पढ़ें-
वीडियो-

वीडियो-
 

Tags