Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सीक्रेट सुपरस्टार स्पेशल स्क्रीनिंग: दिग्गज सितारों ने कहा- यूं हीं आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहते

सीक्रेट सुपरस्टार स्पेशल स्क्रीनिंग: दिग्गज सितारों ने कहा- यूं हीं आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहते

अभिनेता आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' 19 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन धमाका करने को तैयार है. आमिर की फिल्मों का सेलेक्शन ही कुछ इस कदर होता है कि लोग रिलीज से पहले ही ये मान लेते हैं कि आमिर खान की फिल्म है तो हिट तो होगी ही. जी हां, आमिर खान एक बार फिर से अपने बेहतरीन कलेक्शन में से एक लेकर हाजिर हैं. इस बार फिर से एक छोटी सी लड़की की स्टोरी के बहाने आमिर खान फिल्म के जरिये लोगों को एंटरटेन करने और मैसेज देने के लिए तैयार हैं.

Secret Superstar, Secret Superstar Special Screening, Aamir Khan, Aamir Khan Secret Superstar Secret Supersta Reactions, Bollywood Celebrities reactions, Secret Superstar Bollywood Celebrities, Secret Superstar release date,  Secret Superstar Sachin Tendulkar, Secret Superstar movie
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2017 15:26:56 IST
 
मुंबई: अभिनेता आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 19 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन धमाका करने को तैयार है. आमिर की फिल्मों का सेलेक्शन ही कुछ इस कदर होता है कि लोग रिलीज से पहले ही ये मान लेते हैं कि आमिर खान की फिल्म है तो हिट तो होगी ही. जी हां, आमिर खान एक बार फिर से अपने बेहतरीन कलेक्शन में से एक लेकर हाजिर हैं. इस बार फिर से एक छोटी सी लड़की की स्टोरी के बहाने आमिर खान फिल्म के जरिये लोगों को एंटरटेन करने और मैसेज देने के लिए तैयार हैं. 
 
19 अक्टूबर को रिलीज से पहले मंगलवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई, जहां बड़े-बड़े स्टार्स ने इस फिल्म को देखा. इस फिल्म को जो भी देख कर निकल रहा था, सबके मुंह से इस फिल्म की तारीफ ही निकल रही थी. आमिर खान से लेकर जायरा वसीम सबकी एक्टिंग की तारीफ ही तारीफ हो रही थी. 
 
तो चलिए इस फिल्म को देखने वाले स्टार्स की कैसी प्रतिक्रिया है-
 
अनिल कपूर- सीक्रेट सुपरस्टार मुवी काफी अच्छी है. मैं हमेशा जब आमिर की फिल्म देखता हूं तो ये सोचता हूं कि इस फिल्म में आमिर जरूर गड़बड़ करेगा. मगर मैं हमेशा हार जाता हूं. आमिर काफी अच्छे से स्क्रिप्ट और कैरेक्टर को चुनते हैं. सच कहूं तो ये फिल्म उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही हिट साबित होगी. 
 
सचिन- जैसा कि आमिर की फिल्म हमेशा से ही स्पेशल होती है. ये फिल्म में बहुत स्ट्रॉन्ग मैसेज है. इस फिल्म में जायरा ने जैसा रोल किया है वो काफी इम्प्रेसिव है. इस फिल्म में सबने काफी अच्छे से परफॉर्म किया है. आमिर की एक आमिर स्पेशल मूवी. ऑल द बेस्ट.
 
राजकुमार राव- ये काफी सुंदर, मजेदार और प्रेरणादायक मूवी है. आमिर सर और पूरी टीम ने काफी अच्छा काम किया है. 
 
जावेद अख्तर- मुझे ये फिल्म वैसी ही लगी जैसी उम्मीद थी. इसलिए कि आमिर खान अच्छी ही फिल्म बना सकते हैं ये उनकी मजबूरी है. आमिर और बच्ची जायरा वसीम ने बहुत ही अच्छे से अपने रोल को निभाया है. 
 
शबाना आजमी- ये फिल्म मुझे बेहद अच्छी फिल्म लगी. इस फिल्म में जायरा के साथ उसके पिता और मां का रोल करने वाले ने बेहतरीन रोल किया है. जायरा ने अपने काम से सबका दिल जीत लिया है. ये समाज को मैसेज देने का काम करेगा. 
 
राज कुमार हिरानी- इस फिल्म को डिफाइन करने के लिए मेरे पास एक भी शब्द नहीं है. ये फिल्म इंटरटेनिंग के साथ-साथ प्रेरणादायक भी है. इस फिल्म को फैमिली के साथ देखना चाहिए. जायरा वसीम सच में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लड़की है. 
 
आमिर खान ने स्टार्स की प्रतिक्रिया के बाद कहा कि मैं उनका शुक्रगुजार हूं. मुझे अच्छा लग रहा है कि लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. मगर मैं असल में खुश तब होऊंगा जब ये फिल्म 19 तारीख को रिलीज होगी और लोग इस फिल्म को पंसद करेंगे. 
 
बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी एक ऐसे बच्टचे पर बेस्ड है, जो सुपरस्टार बनना चाहती है. मगर उसके सपनों के रास्ते में परिवार और समाज की लड़कियों को लेकर सोच आड़े आ जाती है. मगर उसके सपनों को आमिर खान पूरा करने में मदद करते हैं. तो आप सभी अब बस 19 तारीख का इंतजार कीजिए और उस दिन दिवाली के दोगुने मजा लेने के लिए तैयार रहिये. 
 
ये भी पढ़ें-
वीडियो-

वीडियो-

Tags