Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • टाइगर जिंदा है के फर्स्ट लुक पोस्टर में सलमान खान: एक जख्मी बाघ जैसा शिकार कोई नहीं करता

टाइगर जिंदा है के फर्स्ट लुक पोस्टर में सलमान खान: एक जख्मी बाघ जैसा शिकार कोई नहीं करता

सलमान खान की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का पोस्टर आपने देखा क्या ? देखिए जरूर क्योंकि ये पोस्टर बहुत कुछ कह रही है. 'टाइगर जिंदा है' के पोस्टर में लिखा है 'एक जख्मी बाघ जैसा शिकार कोई नहीं करता'.

Tiger Zinda Hai First Look, Tiger Zinda Hai First Look poster, Salman Khan Tiger Zinda Hai, Tiger Zinda Hai movie release date, Tiger Zinda Hai movie, Katrina Kaif, Christmas 2017, Aditya Chopra, Yashraj, Kabir khan
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2017 08:27:14 IST
मुंबई: सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का पोस्टर आपने देखा क्या ? देखिए जरूर क्योंकि ये पोस्टर बहुत कुछ कह रही है. ‘टाइगर जिंदा है’ के पोस्टर में लिखा है ‘एक जख्मी बाघ जैसा शिकार कोई नहीं करता’. इस लाइन से आप साफ मतलब निकाल सकते हैं कि फिल्म में सलमान खान बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान खान का साथ देंगी कैटरीना कैफ. 2012 रिलीज ‘एक था टाइगर’ में दोनों की जोड़ी ने धमाल मचाया था और 5 साल बाद यानी 2017 में एक बार फिर से इन दोनों को साथ देखना काफी मजेदार होने वाला है. आपको बता दें कि जहां एक तरफ आज पूरा देश दिवाली की तैयारी में डूबा हैं वहीं दूसरी तरफ दिवाली के दिन पहले टाइगर जिंदा है का पोस्टर दिवाली पर बंपर धमाका से कम नहीं है. ऐसे वक्त पर ये कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान ने अपने फैंस के लिए टाइगर जिंदा है का फर्स्ट लुक जारी कर गिफ्ट से कम नहीं दिया है. आपको बता दें कि सलमान की ये फिल्म क्रिसमस यानी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
 
सबसे दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए ट्वीट किया है.. दिवाली गिफ्ट…निकल गया ? अब क्रिसमस पे मिलना’….बता दें कि दबंग खान सलमान और कैटरीना की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ये 2012 की एक था टाइगर का सिक्वल है. और फिल्म में सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी को बहुत ही पसंद किया गया था. बता दें कि फिल्म में सलमान भारतीय जासूस यानी RAW के एजेंट बने थे और कैटरीना यानी जोया पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की एजेंट थी. एक खुफिया ऑपरेशन के तहत दोनों की मुलाकात होती है और फिर प्यार. एक था टाइगर को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था जबकि इस बार डायरेक्शन का कमान सुल्तान फेम डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है.सलमान खान की ये फिल्म 22 दिसंबर 2017 को रिलीज होगी. 
 
 
 

Tags