Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger Zinda Hai first look poster: सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला पोस्टर देख बोले फैन्स, जान ले लो भाई जान

Tiger Zinda Hai first look poster: सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला पोस्टर देख बोले फैन्स, जान ले लो भाई जान

नई दिल्ली: अभिनेता सलमान खान ने दिवाली से पहले अपने फैंस को बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है. सलमान खान ने छोटी दिवाली पर अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है का पोस्टर जारी किया. ट्विटर पर पोस्टर जारी करते हुए सलमान खान ने लिखा- ‘दिवाली का तोहफा पसंद आया? अब क्रिसमस पर मिलना…’ जैसे ही सलमान […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2017 09:06:39 IST
नई दिल्ली: अभिनेता सलमान खान ने दिवाली से पहले अपने फैंस को बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है. सलमान खान ने छोटी दिवाली पर अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है का पोस्टर जारी किया. ट्विटर पर पोस्टर जारी करते हुए सलमान खान ने लिखा- ‘दिवाली का तोहफा पसंद आया? अब क्रिसमस पर मिलना…’ जैसे ही सलमान खान ने पोस्टर रिलीज किया वैसे ही #TigerZindaHai ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. सलमान खान के ट्वीट करने के कुछ ही देर में हजारों लोगों ने सलमान के ट्वीट को लाइक और रीट्वीट किया. टाइगर जिंदा है हैशटैग ट्वीटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. फिल्म समीक्षक से लेकर बॉलीवुड कलाकार तक सलमान खान के पोस्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ट्विटर और फेसबुक पर सलमान खान के फैंस अपने भाईजान की तरफ से मिले दिवाली के तोहफे को पाकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. कार्तिक दयानंद ने ट्विटर पर लिखा कि ’25 साल इंडस्ट्री में रहने के बाद भी सलमान खान को सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में देखना काफी रोमांचक है. टाइगर जिंदा है और जिंदा रहेगा’
 
अभिनेता अंगद बेदी ने ट्विटर पर लिखा ‘ भाई फिर एक बार वापस आ गए हैं वो लेकर जिसमें वो सबसे बेहतर हैं.’ गौरतलब है कि टाइगर जिंदा है में सलमान खान चार साल बाद अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ स्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अली  अब्बास ने किया है. पिछले दिनों अली अब्बास ने फिल्म की एडिटिंग के दौरान का एक किस्सा भी बताया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि दिन रात टाइगर जिंदा है की एडिटिंग का काम चल रहा है और आधी रात को एडिटिंग सेशन और एडिटर को स्टारबक्स की हॉट चॉकलेट चाहिए.

Tags