पद्मावती रंगोली तोड़फोड़ पर स्मृति ईरानी से दीपिका पादुकोण की अपील, ये तांडव फौरन बंद होना चाहिए
पद्मावती रंगोली तोड़फोड़ पर स्मृति ईरानी से दीपिका पादुकोण की अपील, ये तांडव फौरन बंद होना चाहिए
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावती पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दीपिका पादुकोण ने पद्मावती की रंगोली बर्बाद करने को लेकर बेहद नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी से खास अपील की है.
मुंबई: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावती पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दीपिका पादुकोण ने पद्मावती की रंगोली बर्बाद करने को लेकर बेहद नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी से खास अपील की है. दीपिका पादुकोण ने स्मृति ईरानी से अपील करते हुए कहा कि पद्मावती के नाम पर ये तांडव फौरन बंद होना चाहिए. इसके अलावा दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म को लेकर कई सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं. बता दें कि दीपिका पादुकोण वाली पद्मावती की रंगोली को गुजरात के सूरत में एक आर्टिस्ट करण के. 48 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया था.
दीपिका पादुकोण ने अपने ट्विटर पेज पर पद्मावती की रंगोली वाली तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि आर्टिस्ट करण के शिद्दत से किए गए काम को पलभर में नष्ट होते देख वह बेहद दुखी हैं. इसके अलावा दीपिका ने पद्मावती की रंगोली को पैरों तले रौंदकर नष्ट करने को बेहूदगी बताया है.
absolutely heart breaking to see the recent attack on artist Karan and his artwork!disgusting and appalling to say the least! pic.twitter.com/Ot2Aki0MiA
बता दें कि करण के इस अपना ये दर्द ट्वीट कर जाहिर करते हुए रंगोली की दो तस्वीरें सांझा की है. करण के. ने ट्विट करते हुए लिखा है कि 100 लोगों की भीड़ आई और ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए मेरी 48 घंटे की मेहनत बबार्द कर दी. इसके अलावा करण ने इन ट्विट्स में संजय लीला भंसाली का हैशटेग यूज करते हुए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को टैग भी किया है.