Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘फिरंगी’ मोशन पोस्टर रिलीज: आखिर क्यों कपिल शर्मा ने गुस्से में एक अंग्रेज को दे मारी लात ?

‘फिरंगी’ मोशन पोस्टर रिलीज: आखिर क्यों कपिल शर्मा ने गुस्से में एक अंग्रेज को दे मारी लात ?

टीवी की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा छोटे पर्दे पर धमाल तो मचाते ही हैं, मगर इस बार वो बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म फिरंगी का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस मोशन पोस्टर में पुलिस की पुरानी वर्दी पहने हुए कपिल इसमें एक फिरंगी आदमी को लात मारते हुए दिख रहे हैं. फिल्म फिरंगी 24 नवंबर को रिलीज होगी. हालांकि, इसका पहला ट्रेलर 24 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

kapil sharma, firangi, firangi motion poster, kapil sharma firangi, kapil sharma firangi look, kapil sharma films, kapil sharma the kapil sharma show, kapil sharma comedy, kapil sharma videos
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2017 14:40:47 IST
नई दिल्ली. टीवी की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा छोटे पर्दे पर धमाल तो मचाते ही हैं, मगर इस बार वो बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म फिरंगी का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस मोशन पोस्टर में पुलिस की पुरानी वर्दी पहने हुए कपिल इसमें एक फिरंगी आदमी को लात मारते हुए दिख रहे हैं. फिल्म फिरंगी 24 नवंबर को रिलीज होगी. हालांकि, इसका पहला ट्रेलर 24 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. 
 
फिरंगी फिल्म 9 बैनर के तले बनी है. इस फिल्म को राजीव ढींगरा ने डायरेक्ट किया है, बल्कि इस फिल्म को खुद कपिल शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें कि कपिल की फिरंगी में उनके साथ इशिता दत्ता, मोनिका गिल और इनामुलहक हैं. बताया जा रहा है कि फिरंगी एक गुलाम भारत के समय की ड्रामा फिल्म है. जो 1920 के दशक की पृष्टभूमि पर आधारित है.
बता दें कि फिरंगी कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म है. इससे पहले कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी. बता दें कि इससे पहले कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद की वजह से मीडिया में काफी छाये रहे. सुनील के साथ विवाद के बाद कपिल के शो की टीआरपी में भी गिरावट देखने को मिली थी. 
 
फिल्म की कहानी की बात करें तो में कपिल को एक देशी लड़की से प्यार हो जाता है. इस फिल्म में कपिल एक साथ दो हीरोइनों के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. 
 
वीडियो-

Tags