Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आमिर खान का बड़ा खुलासा, कहा- रजनीकांत ने फिल्म 2.0 में अपना रोल खुद मुझे ऑफर किया था

आमिर खान का बड़ा खुलासा, कहा- रजनीकांत ने फिल्म 2.0 में अपना रोल खुद मुझे ऑफर किया था

साउथ इंडियन और बॉलीवुड फल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 2.0 भले ही अगले साल रिलीज होगी, मगर उसकी धमक अभी से ही सुनाई दे रही है. 2010 में बनी फिल्म रोबोट की सफलता के बाद डायरेक्टर एस शंकर बड़ी बजट की फिल्म 2.0 बनाकर भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास लिखने को तैयार हैं. मगर इस फिल्म को लेकर आमिर खान ने काफी चौंकाने वाला खुलासा किया है. आमिर खान ने कहा है कि इस फिल्म में जो लीड रोल रजनीकांत निभा रहे हैं, इस रोल को उन्हें ऑफर किया गया था. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार भी हैं.

Aamir khan, Rajinikanth, Aamir khan 2.0, aamir, shankar, rajinikanth, robot, rajinikanth 2.0, 2.0, S shankar 2.0, aamir rajinikanth
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2017 13:07:38 IST
नई दिल्ली. साउथ इंडियन और बॉलीवुड फल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 2.0 भले ही अगले साल रिलीज होगी, मगर उसकी धमक अभी से ही सुनाई दे रही है. 2010 में बनी फिल्म रोबोट की सफलता के बाद डायरेक्टर एस शंकर बड़ी बजट की फिल्म 2.0 बनाकर भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास लिखने को तैयार हैं. मगर इस फिल्म को लेकर आमिर खान ने काफी चौंकाने वाला खुलासा किया है. आमिर खान ने कहा है कि इस फिल्म में जो लीड रोल रजनीकांत निभा रहे हैं, इस रोल को उन्हें ऑफर किया गया था. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार भी हैं. 
 
जी हां, ये बात बिलकुल सही है कि फिल्म 2.0 में रजनीकांत और अक्षय कुमार हैं, मगर एक वक्त ऐसा भी था, जब रजनीकांत के रोल के लिए आमिर खान को अप्रोच किया गया था. कोमल नाहता के साथ चैट शो में आमिर खान ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें रजनीकांत का रोल ऑफर किया गया था. आमिर ने कहा कि इस रोल के लिए खुद रजनीकांत ने उन्हें फोन किया था. आमिर ने कहा कि इस फिल्म को शुरू करने से पहले जब रजनीकांत कुछ स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे थे, तब रजनीकांत ने उन्हें खुद इस फिल्म को करने को कहा था.
 
हालांकि, आमिर ने जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो वो फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर ही समझ गये कि ये फल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. मगर उनकी आत्मा ने इस बात की गवाही नहीं दी कि इस फिल्म में रजनीकांत के रोल को वो करे. रजनीकांत ने खुद डायरेक्टर एस शंकर को ये बात कही थी कि उनकी जगह इस रोल के लिए आमिर खान को ले लिया जाए. मगर आमिर ने रजनीकांत के लिए उनके रोल को करने से मना कर दिया.  
 
आमिर ने कहा कि- फिल्म की स्क्रिप्ट काफी मस्त है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैं जब भी फिल्म के बारे सोचता हूं तो मेरे दिमाग में सिर्फ रजनी सर ही आते हैं. जो इस रोल के लिए फिट हैं. इसलिए मैंने शंकर से मना कर दिया कि मैं यह फिल्म कतई नहीं करूंगा. रजनी सर को कोई रीप्लेस नहीं कर सकता. मैं खुद शंकर और रजनीकांत, दोनों के ही बहुत बड़े फैन हूं. 
बाद में तबीयत ठीक हो जाने के बाद खुद रजनीकांत को ही ये फिल्म करनी पड़ी. इस फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म जनवरी 2018 में रिलीज होगी. हालांकि, फिल्मी पंडित अभी से इस बात के कायास लगा रहे हैं कि फिल्म 2.0 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी. 
 
ये भी पढ़ें-
वीडियो-

वीडियो-

Tags