Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 ‘सुल्तानी अखाड़ा’: अर्शी खान और हिना खान के बीच डर्टी फाइट, सलमान को बीच में ही रोकना पड़ा खेल

बिग बॉस 11 ‘सुल्तानी अखाड़ा’: अर्शी खान और हिना खान के बीच डर्टी फाइट, सलमान को बीच में ही रोकना पड़ा खेल

बिग बॉस 11 के घर में हर रोज एक नया तूफान इंतजार कर रहा है. आज बिग बॉस 11 'वीकेंड का वार' के मौके पर सलमान हर सप्ताह की तरह घरवालों से रूबरू होते हुए कई सवाल किए. विकास गुप्ता की हरकतों को लेकर सलमान खान ने हिना खान से पूछा कि आपके हिसाब से विकास की हरकत क्या गलत है ?

Bigg boss 11, Sultani Akhada, Arshi khan, Hina khan
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2017 08:55:36 IST

मुंबई: बिग बॉस 11 के  घर में हर रोज एक नया तूफान जारी है. आज बिग बॉस 11 ‘वीकेंड का वार’ के मौके पर सलमान खान हर सप्ताह की तरह घरवालों से रूबरू होते हुए कई सवाल किए. विकास गुप्ता की हरकतों को लेकर सलमान खान ने हिना खान से पूछा कि आपके हिसाब से विकास की हरकत क्या गलत है ? इस पर हिना खान कहती हैं कि मैं घर की कैप्टन हूं तो मुझे मैनेज करने आना चाहिए. आगे हिना खान कहती हैं कि अर्शी ने मेरे चेहरे पर थूक फेंका इसके बाद मैंने अर्शी से बिल्कुल बात करना बंद कर दिया था लेकिन कैप्टन बनते ही मुझे लगा कि मुझे अर्शी से बात करनी चाहिए एज ए कैप्टन मेरी पर्सनल प्रॉबल्म अलग है अर्शी से और मेरी कैप्टन को लेकर राइट अलग है. वहीं घर के दूसरे सदस्य कहते हैं कि अर्शी ने हिना खान के चेहरे पर थूक नहीं फेंका बल्कि हवा में थूक फेंका था.

इस वीडियो के दूसरे झलक में दिखाया जाता है कि अर्शी खान और हिना खान को ‘सुल्तान के अखाड़ा’ में बुलाया जाता है. इस सुल्तानी अखाड़ा के नियम के मुताबिक आज रात अर्शी खान और हिना खान के बीच कुश्ती होगी. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह थी कि यह कुश्ती सिर्फ कुश्ती नहीं रही बल्कि ये कुश्ती आपसी लड़ाई में तबदील हो गई थी जिसकी वजह से सलमान को बीच में ही ये खेल को रोकना पड़ा.

सलमान ने खेल को बीच में रोकने को कहा और साथ ही दोनों को निर्देश देते हुए कहा कि ये खेल दिलचस्प तरीके से खेला जा सकता था लेकिन अर्शी खान ज्यादा खतरनाक तरीके अखाड़ा में पेश आ रही थी और हिना खान ने अर्शी के अक्रामक रवैये से अपने आप को बचाते हुए अर्शी पर बहुत भयानक तरीके से हमला करती है.

बिग बॉस 11 एपिसोड 19: सलमान के घर में सपना चौधरी ने विकास गुप्ता को किया सरेआम जलील

बिग बॉस 11 एपिसोड 18: अर्शी खान ने हिना खान के मुंह पर फेंका थूक, जमकर मचा बवाल

Tags