Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रानी मुखर्जी के पिता और जाने-माने प्रोड्यूसर राम मुखर्जी का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

रानी मुखर्जी के पिता और जाने-माने प्रोड्यूसर राम मुखर्जी का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन हो गया है. रानी मुखर्जी के पिता काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रविवार तड़के सुबह राम मुखर्जी ने अपनी आखिरी सांस ली है. बता दें कि रानी मुखर्जी के पापा एक जाने माने प्रोड्यूसर भी थे.

Rani Mukerji, Ram Mukherjee, Ram Mukerji, Rani Mukerji father, Ram Mukerji died, Ram Mukerji, Heart attack, Bollywood news
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2017 11:12:45 IST
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन हो गया है. रानी मुखर्जी के पिता काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रविवार तड़के सुबह राम मुखर्जी ने अपनी आखिरी सांस ली है. बता दें कि रानी मुखर्जी के पापा एक जाने माने प्रोड्यूसर भी थे. राम मुखर्जी के निधन पर पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. पूरे बॉलीवुड ने उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की है. खबर के अनुसार रानी मुखर्जी के पिता का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.
 
रानी मुखर्जी के परिवार की तरफ से स्टेटमेंट जारी कर राम मुखर्जी के निधन की सूचना दी गई. खबर के अनुसार राम मुखर्जी ने रविवार सुबह 4 बजे अपनी आखिरी सांस ली. राम मुखर्जी का पार्थिव शरीर सुबह करीब साढ़े 10 बजे उनके घर जानकी कुटीर ले जाया गया. मिली जामकारी के अनुसार रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. उनकी सेहत काफी समय से खराब चल रही थी. इसके अलावा राम मुखर्जी को आखिरी बार रानी के घर आयोजित दुर्गा पूजा में देखा गया था. 
 
रानी मुखर्जी के पिता एक जाने माने प्रोड्यूसर भी थे. उन्होंने अभी तक कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया था. राम मुखर्जी ने हिन्दी के अलावा कई बंगाली फिल्मों का भी निर्देशन किया था. राम मुखर्जी ने 1960 में ‘हम हिंदुस्तानी’ और 1964 में ‘लीडर’ जैसी फ़िल्में का निर्देशन किया. उनकी फिल्म ‘हम हिंदुस्तानी’ में सुनील दत्त लीड रोल में नजर आए थे. वहीं उनकी फिल्म लीडर में दिलीप कुमार ने बतौर अभिनेता के तौर पर काम किया था. खास बता यह है कि रानी मुखर्जी को 1996 में आई ‘बियेर फूल’ के जरिए उनके पिता राम ने ही इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. इसके अलावा 1997 में आई रानी मुखर्जी की डेब्यू फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ को भी राम मुखर्जी ने ही प्रड्यूस किया था.
 
 
 
 
 

Tags