Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘गोलमाल अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल बरकरार: अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी ने अभी तक कमाए 58.51 करोड़

‘गोलमाल अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल बरकरार: अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी ने अभी तक कमाए 58.51 करोड़

अजय देवगन और रोहित शेट्टी की 'गोलमाल अगेन' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. गोलमाल अगेन ने देश से लेकर विदेशों में अपना झंडा बुलंद किया है. गोलमाल अगेन ने विदेशों में अपना झंडा बुलंद किया है. और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई को देखें तो अभी तक इस फिल्म ने 58.51 करोड़ कमाई कर ली है.

Golmaal Again Top 5 openers Baahubali2, Golmaal Again, Tubelight, Raees, Judwaa2, Singham Returns, Golmaal Again
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2017 11:13:42 IST
मुंबई: अजय देवगन और रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल अगेन’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. गोलमाल अगेन ने देश से लेकर विदेशों में अपना झंडा बुलंद किया है. गोलमाल अगेन ने विदेशों में अपना झंडा बुलंद किया है. और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई को देखें तो अभी तक इस फिल्म ने 58.51 करोड़ कमाई कर ली है. शुक्रवार को इसकी कमाई 30.14 और शनिवार को 28.37 करोड़ करते हुए इसकी टोटल कमाई 58.51 करोड़ रुपये हो गई है. दिवाली पर रिलीज गोलमाल अगेन ने अपनी बंपर ओपनिंग के साथ बॉलीवुड की टॉप 5 ऐसी फिल्मों में जगह बनाई जिसने अभी तक सबसे ज्यादा कमाई की है.
 
बता दें कि गोलमाल अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है. और धमाकेदार ओपनिंग के साथ कमाई के मामले में गोलमाल अगेन ने बाहुबली 2 के बाद दूसरे नंबर पहंच गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि गोलमाल अगेन की धमाकेदार एंट्री ने बॉलीवुड की टॉप 5 ऐसी फिल्मों में जगह बनाई है जिसने अपने रिलीज के बाद ही बंपर ओपनिंग की है.
ये टॉप 5 फिल्म ये है. बाहुबली 41 करोड़ के साथ सबसे नंबर वन है और गोलमाल अगेन की ओपनिंग अमाउंट 30.14 अमाउंट, ट्यूबलाइट ने अभी तक 21.15 करोड़ रुपये. रईस ने अभी तक 20.42 करोड़ रुपये, जुड़वा 16.10 करोड़ रुपये की कमाई की है. सिंघम रिटर्न ने 32.09 करोड़ रुपये की कमाई की है. और इससे एक बात तो साफ होती है रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ने एक बार फिर से धमाल मचा दिया है.

गोलमाल अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: अजय देगवन और रोहित शेट्टी की धूम, 32 करोड़ से खुला खाता

Tags