Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शूटिंग के दौरान राजकुमार राव का पैर फ्रैक्चर, ट्वीटर पर शेयर की फोटो

शूटिंग के दौरान राजकुमार राव का पैर फ्रैक्चर, ट्वीटर पर शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव का पैर में फैक्चर हो जाने की वजह से वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं. राजकुमार के पैर में ये फैक्चर रिएलिटी शो लिप सिंग बैटल के दौरान हुआ. इस शो की शूटिंग मुंबई के यश राज फिल्म्स स्टूडियो में चल रही है. यहीं राजकुमार के पैर में चोट लगी.

Rajkummar Rao, Rajkummar Rao leg fractures, Lip Sing Battle, farah khan, Shaadi Mein Zaroor Aana, bollywood, kriti sanon, Newton, Rajkummar films, Rajkummar Rao images, Rajkummar Rao upcoming film
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2017 03:01:17 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव का पैर में फैक्चर हो जाने की वजह से वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं. राजकुमार के पैर में ये फैक्चर रिएलिटी शो लिप सिंग बैटल के दौरान हुआ. इस शो की शूटिंग मुंबई के यश राज फिल्म्स स्टूडियो में चल रही है. यहीं राजकुमार के पैर में चोट लगी. जब राजकुमार को कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले जाया गया तब पता चला कि उनके पैर में चोट ज्यादा लग गई है. जिसके वजह से उनके पैर में प्लाटर चढ़ाया गया है. लेकिन मस्ती करना राजकुमार ने हॉस्पिटल में भी नहीं छोड़ा है. राजकुमार ने हॉस्पिटल बेड से अपनी एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में राजकुमार के साथ फराह खान नजर आ रही है. 
 
राजकुमार के पैर में चोट लगने की वजह से शो की शूटिंग रुक गई है. इस वजह से राजकुमार ने तस्वीर शेयर करते हुए सॉरी भी कहा. दरअसल हुआ यूं कि राजकुमार के पैर में ज्यादा चोट लग जाने की वजह से राजकुमार हॉस्पिटल में थें. वहीं फरहा खान राजकुमार के हाल-चाल लेने पहुंची. इसके बाद राजकुमार ने अपनी और फरहा खान की एक तस्वीर अपने ट्वीटर हैंडल से साझा की. इस फोटो पर लिखा है कि- हां मेरा पैर टूट गया है, धन्यवाद फराह खान मेरे स्पोर्ट के लिए और सॉरी कृति सैनन और पूरी टीम को, क्योंकि मैं शो को पूरा नहीं कर पाया.
 
बता दें ये घटना तब हुई जब राजकुमार राव और कृति सेनन शूटिंग कर रहे थे. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अक्षय कुमार ने सॉन्ग चिंता ता चिता चिता पर डांस करते हुए राजकुमार राव को ऊपर से कूदना था. इस सीन के दौरान राजकुमार राव का बैलेंस बिगड़ गया और राजकुमार का पैर फैक्चर हो गया. इसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया. अभी वो अस्पताल में ही एडमिट हैं. बता दें राजकुमार राव लगातार अपने अभिनय के लिए मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. बाल में ही उनकी फिल्म न्यूटन जो कि चुनावों पर आधारित थी उस फिल्म को ऑस्कर के लिए नोमिनेट किया गया है. इसके अलावा राजकुमार और कृति खरबंदा की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है. 
 

वीडियो-

Tags