Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिपाशा और करण ग्रोवर का इंटीमेट VIDEO वायरल, अब तक देख चुके हैं लाखों लोग

बिपाशा और करण ग्रोवर का इंटीमेट VIDEO वायरल, अब तक देख चुके हैं लाखों लोग

बॉलीवुड के रोमांटिक कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने हाल ही में एक कंडोम कंपनी का एड शूट किया है. इस एड में दोनों ने कई इंटीमेट सीन दिए हैं. बिपाशा बसु ने इस एड को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. अभी तक इस वीडियो को करीब 30 लाख लोग देख चुके हैं.

Actress bipasha basu, Actor karan singh grover, condom ad, video viral
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2017 17:41:05 IST
नई दिल्लीः बॉलीवुड के रोमांटिक कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने हाल ही में एक कंडोम कंपनी का एड शूट किया है. इस एड में दोनों ने कई इंटीमेट सीन दिए हैं. बिपाशा बसु ने इस एड को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. अभी तक इस वीडियो को करीब 30 लाख लोग देख चुके हैं.
 
बॉलीवुड की बिल्लो रानी बिपाशा बसु और उनके एक्टर पति करण सिंह ग्रोवर एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में एक कंडोम कंपनी का वीडियो एड शूट करते हुए करण शर्टलेस नजर आए. वहीं इस एड में बिपाशा भी काफी बोल्ड अंदाज में दिखीं. बिपाशा ने इस वीडियो और इससे जुड़ी तस्वीरों को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.

बिपाशा इसके कैप्शन में लिखती हैं, ‘हमारा देश जो जनसंख्या के मामले में दुनिया में नंबर दो पर है, सेक्स और कंडोम जैसे शब्द अभी भी यहां टैबू बने हुए हैं, लेकिन हम असलियत से बचते हैं. अब इस बारे में बात करते हैं, पढ़ते हैं और सीखते हैं. उन चीजों के बारे में बात करते हैं, जिनके सामान्य इस्तेमाल से बचाव संभव हो सकता है. कंडोम के जरिए आप परिवार नियोजन और सुरक्षित यौन संबंध बना सकते हैं. इतना ही नहीं, इसके इस्तेमाल से एड्स और अन्य यौन संबंधी बीमारियों से भी बचा जा सकता है.’
 
बिपाशा ने आगे लिखा कि ‘एक कपल होने के नाते हम इस पर भरोसा करते हैं और इसीलिए हम इसका प्रचार कर रहे हैं.’ बिपाशा के फेसबुक अकाउंट पर इस वीडियो को अब तक चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बताते चलें कि साल 2015 में फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर बिपाशा और करण दोस्त बने थे. एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अप्रैल 2016 में इन्होंने शादी कर ली थी. बिपाशा बसु और एक्टर जॉन अब्राहम कई साल रिलेशनशिप में रह चुके हैं. वहीं करण इससे पहले भी दो शादियां कर चुके हैं.
 

Tags