Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘इत्तेफाक’ का नया गाना ‘इत्तेफाक से’ अमिताभ बच्चन के मशहूर गाने ‘रात बाकी’ का है रीमेक

‘इत्तेफाक’ का नया गाना ‘इत्तेफाक से’ अमिताभ बच्चन के मशहूर गाने ‘रात बाकी’ का है रीमेक

मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना की फिल्म इत्तेफाक पर्दे पर उतरने के लिए तैयार है. इस बीच आज इत्तेफाक का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म इत्तेकाफ का यह गाना फिल्म का प्रमोशनल गाना है. इत्तेफाक के इस गाने को अमिताभ बच्चन की फिल्म नमक हलाल […]

Ittefaq new song ittefaq se, Ittefaq se, Raat Baaki Song, Sonakshi Sinha, Sidharth Malhotra
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2017 05:42:49 IST
मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना की फिल्म इत्तेफाक पर्दे पर उतरने के लिए तैयार है. इस बीच आज इत्तेफाक का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म इत्तेकाफ का यह गाना फिल्म का प्रमोशनल गाना है. इत्तेफाक के इस गाने को अमिताभ बच्चन की फिल्म नमक हलाल से लिया गया है. जी हां ‘इत्तेफाक से’ अमिताभ बच्चन के मशहूर गाने रात बाकी का रीमेक वर्जन है. अमिताभ बच्चने की फिल्म नमक हलाल के इस गाने रात बाकी को बप्पी लहरी और आशा भोंसले ने गाया था. 
 
करीब 3.28 मिनट के इस गाने ‘इत्तेफाक से’ की शुरुआत अक्षय खन्ना के स्मोकिंग सीन से होती है. इसके तुरंत बाद सोनाक्षी सिन्हा का बोल्ड सीन नजर आता है और फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा की एंट्री से शुरू होता है फिल्म का गाना ‘रात बाकी’ ‘इत्तेफाक से’. जी हां इत्तेफाक फिल्म के इस गाने में प्यार से शब्द की जगह ‘इत्तेफाक से’ शब्द इस्तेमाल किया गया है. फिल्म इत्तेफाक का यह गाना ‘रात बाकी’ को जुबिन नौटियाल और निकिता गांधी ने मिलकर गाया है.
 
इससे पहले फिल्म इत्तेफाक का धांसू ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म इत्तेफाक का यह ट्रेलर सस्पेंस और थ्रीलर से भरपूर है. ट्रेलर की शुरुआत सिद्धार्थ मल्होत्रा की एंट्री से होती है, जो सोनाक्षी सिन्हा के घर में घुस जाते हैं और उनसे सहायता मांगते हुए कहते हैं कि उनकी गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया है इसलिए प्लीज उनकी मदद करें वहीं सोनाक्षी उनकी हेल्प करने से मना कर देती हैं. फिर सिद्धार्थ एक कॉल करने के लिए कहते हैं और सोनाक्षी सिन्हा मान जाती हैं और वो सोनाक्षी के घर में एंट्री कर जाते हैं. वहीं ट्रेलर में अक्षय खन्ना एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
 
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा की यह फिल्म ‘इत्तेफाक’ 1969 में आई राजेश खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफाक’ का नया वर्जन है. रियल इत्तेफाक फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था, जबकि इसे अभय चोपड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म इत्तेफाक थ्रिलिंग और रहस्यमयी कहानी है जो एक रात को घटित हुई घटना के इर्द-गिर्द घूमती है और यह 3 नवंबर को रिलीज होगी.
 
 

Tags