Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 एपिसोड 17: ढिंचैक पूजा से खराब व्यवहार की वजह से ट्विटर पर ट्रोल हुईं हिना खान और शिल्पा शिंदे

बिग बॉस 11 एपिसोड 17: ढिंचैक पूजा से खराब व्यवहार की वजह से ट्विटर पर ट्रोल हुईं हिना खान और शिल्पा शिंदे

बिग बॉस सीजन 11 में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री ढिंचैक पूजा के घर में आते ही घर का माहौल पूरी तर ह बदल गया है. घर के कुछ लोगों को ढिंचैक पूजा बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही है.

Bigg Boss 11, Bigg Boss 11 Episode Update, Bigg Boss 11 updates, Bigg Boss 11 Episode 17, Dhinchak Pooja, Hina Khan, Shilpa Shinde, Mehjabi Siddiqui, Sabyasachi Satpathy, Arshi khan, Hiten Tejwani, Salman Khan, Vikas Gupta, salman khan bigg boss
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2017 07:46:38 IST
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 11 में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री ढिंचैक पूजा के घर में आते ही घर का माहौल पूरी तर ह बदल गया है. घर के कुछ लोगों को ढिंचैक पूजा बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही है. इनमें हिना खान सबसे आगे हैं. ढिंचैक पूजा जब घर में आईं तो हिना खान उनसे मिलने बाथरूम से निकलकर भी बाहर नही आईं. इसके अलावा शिल्पा शिंदे भी ढिंचैक पूजा का मजाक बनाती हुई नजर आईं. हालांकि इंटरनेट पर हिना और शिल्पा के इस बर्ताव की कड़ी निंदा हुई. ट्विटर पर लोगों ने हिना और शिल्पा को जमकर ट्रोल किया. हो सकता है कि घर में रहने वाले लोगों को अभी ये ना समझ में आए कि घर के भीतर उनके द्वारा बोले गए शब्दों का बाहर कितना असर पड़ रहा है. लेकिन इतना जरूर है कि लोगों की नजर में हिना और शिल्पा की ये हरकतें गलत मैसेज लेकर पहुंची है.  ढिंचैक पूजा के घर में आने के बाद से बिग बॉस का घर और कितना बदलता है ये देखने वाली बात होगी. 
 
 
ढिंचैक पूजा घर में एंट्री के साथ ही ट्रोल होने लगीं हैं. पहले ही दिन अर्शी खान ने कहा कि उनके बालों में जूं है जिसके बाद ये बाद घर में जंगल की आग की तरह फैल गई. हिना खान ने इस बात का बड़ा मजाक बनाया. बिग बॉस के घर में जूं मारने की दवा भी मंगाई गई. हिना खान ढिंचैक पूजा का गाना सेल्फी मैने ले ली आज की तर्ज पर गाते हुए कहा कि सिर पर मेरे जूओं का ताज…सेल्फी मैने ले ली आज… देखना होगा कि हिना खान के इस व्यवहार पर सलमान खान वीकेंड का वार में क्या कहते हैं. 

पढ़ें-बिग बॉस 11 एपिसोड़ 16: नॉमिनेशंस की प्रक्रिया से टूटेंगी जोड़ियां, बिनाप्शा और अर्शी खान की भिड़ंत

\

Tags