Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिसंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा! ऐसा हो सकता है कार्यक्रम

दिसंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा! ऐसा हो सकता है कार्यक्रम

क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का रिश्ता कभी किसी से छिपा नहीं, अभी तक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के प्रेम प्रसंग की खबरें सुर्खियों में छाई रहती थीं लेकिन अब दोनों की शादी की खबरें सामने आ रही हैं.

Virat Kohli, Anushka Sharma, Virat Kohli Anushka Sharma marriage, Virat Kohli Anushka Sharma marriage date
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2017 10:01:48 IST
मुंबई : क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का रिश्ता कभी किसी से छिपा नहीं लेकिन कभी भी दुनिया के सामने उन्होंने अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता है. अभी तक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के प्रेम प्रसंग की खबरें सुर्खियों में छाई रहती थीं लेकिन अब दोनों की शादी की खबरें सामने आ रही हैं. एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के अनुसार, इस साल दिसंबर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध सकते हैं. विराट और अनुष्का का रिलेशन किसी से छिपा नहीं है, हमेशा से ही उनका रिलेशन चर्चा में रहा है. 
 
गौरतलब है कि दिसंबर में होने वाले श्रीलंका टूर में मैच न खेलने के लिए विराट कोहली ने अर्जी दी है. इसका मतलब ये हुआ कि विराट कोहली दिसंबर में छुट्टी चाहते हैं. BCCI को दी छुट्टी की इस अर्जी में विराट कोहली ने छुट्टी का कारण ‘पर्सनल’ बताया है. अनुष्का शर्मा के करीबी दोस्तों से भी इस बात की जानकारी सामने आ रही हैं कि वह भी दिसंबर 2017 में कोई शूटिंग नहीं करना चाहती हैं. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया है या नहीं ? गौरतलब है कि पिछले साल विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ उनकी सगाई की खबरों को खारिज कर दिया था. सूत्रों की माने तो पंजाबी रीति-रिवाज से दोनों की शादी होती सकती है. 
 
गौरतलब है कि हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मान्यवर के विज्ञापन में एक साथ नजर आए थे, बता दें कि ये विज्ञापन एक शादी की थीम पर बेस्ड था. दरअसल इस एड में दिखाया गया है कि एक शादी के दौरान विराट और अनुष्का भी एक दूसरे को वचन देते दिखाई दे रहे हैं. अब ऐसा लग रहा है कि दोनों रियल लाइफ में भी ऐसा करते नजर आएंगे.
 
 
 

Tags