Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2019 की ईद पर रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म ‘भारत’, ये है फिल्म की कहानी

2019 की ईद पर रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म ‘भारत’, ये है फिल्म की कहानी

ऐसा लगता है कि ईद बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के लिए हमेशा बुक रहता है. हर साल ईद पर सलमान खान की फिल्म रिलीज होती है और ऐसा ही कुछ 2019 में भी होने वाला है.

Salman Khan, Salman Khan Upcoming film, Salman khan Bharat, Bharat on Eid 2019, Ali Abbas Zafar, Atul Agnihotri
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2017 10:57:16 IST
नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि ईद बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के लिए हमेशा बुक रहता है. हर साल ईद पर सलमान खान की फिल्म रिलीज होती है और ऐसा ही कुछ 2019 में भी होने वाला है. सलमान खान की फिल्म भारत 2019  में ईद पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करेंगे जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री करेंगे. सलमान खान दोनों के साथ पहले भी काम कर चुके हैं. फिल्म सुल्तान का निर्देशन अली अब्बास ने किया था जबकि अतुल अग्निहोत्री फिल्म बॉडीगाड के प्रोड्यूसर थे. फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू होगी. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म की कहानी एक देश और एक इंसान की यात्रा की कहानी है. उन्होंने कहा कि इसलिए फिल्म का नाम भारत रखा गया है क्योंकि ये एक देश और एक व्यक्ति दोनों का नाम हो सकता है. 
 
अतुल अग्निहोत्री ने कहा कि वो अली अब्बास और सलमान खान के साथ प्रोजेक्ट में आकर काफी खुश हैं. उन्होंने ये भी कहा कि दोनों मेरे दोस्त हैं और उनका काम के प्रति समर्पण काफी ज्यादा है. उन्होंने बताया कि अली अब्बास इस प्रोजेक्ट के लिए उनसे भी ज्यादा उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि जब इस प्रोजेक्ट के बारे में पता चला तो मेरे दिल में बस एक ही नाम आया और वो थे सलमान खान. बतौर अतुल अग्निहोत्री- सलमान खान के फैंस के फैंस बेस का उन्हें पूरा ख्याल है और उनके साथ काम करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम है क्योंकि उनके फैंस की सलमान खान से उम्मीदें बहुत ज्यादा होती हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ईद पर फिल्म रिलीज करना प्रोड्यूसर के लिए हमेशा अच्छा ही होता है. जानकारी के मुताबिक फिल्म के लिए शूटिंग अबु धाबी, स्पेन के अलावा दिल्ली और पंजाब में होगी. 
 

Tags