Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘वीरे दी वेडिंग’ फर्स्ट लुक पोस्टर: करीना कपूर और सोनम कपूर के साथ इन एक्ट्रेसों का डांस देखकर आप भी लगेंगे झूमने

‘वीरे दी वेडिंग’ फर्स्ट लुक पोस्टर: करीना कपूर और सोनम कपूर के साथ इन एक्ट्रेसों का डांस देखकर आप भी लगेंगे झूमने

बेबो पिछले लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रही हैं लेकिन अब वह फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से करीना कपूर बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं. वीरे दी वेडिंग का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.

Veere Di Wedding, Sonam Kapoor, Kareena Kapoor, Shikha Talsania,  veere di wedding poster, swara bhasker, ekta kapoor, rhea kapoor, First Look of Veere Di Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2017 06:14:35 IST
मुंबई : बेबो पिछले लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रही हैं लेकिन अब वह फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से करीना कपूर बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं. वीरे दी वेडिंग का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तल्‍सानिसा डांस करती हुई दिख रही हैं. हाल ही में वीरे दी वेडिंग की शूटिंग दिल्ली में पूरी हुई जिसके बाद जबरदस्त पार्टी की गई. वीरे दी वेडिंग का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. चारों मुख्य अभिनेत्रियां करीना कपूर, सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तल्‍सानिसा ‘वीरे दी वेडिंग’ के फर्स्ट लुक को कल जारी किया गया था. इस पोस्टर में फिल्म की शादी वाली थीम समझ आ रही है. बता दें कि करीना कपूर प्रेगनेंट थी जिस कारण ये फिल्म पिछले काफी समय से लटकी हुई थी. मां बनने के बाद बेबो की ये पहली फिल्म है.
 
फिल्म निर्माताओं ने इस पोस्टर में सस्पेंस पैदा करने की कोशिश की है. इस पोस्टर में करीना कपूर का चेहरा ढका नजर आ रहा है, शिखा तल्‍सानि सोनम कपूर के पल्लू को देखती नजर आ रही हैं. रीआ कपूर और एकता कपूर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं. वीरे दी वेडिंग फिल्म 2018 में रिलीज होने की उम्मीद है.इस फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म वीरे दी वेडिंग को मेहूल सूरी और निधि मेहरा ने लिखा है. 
 
 इस पोस्टर को फिल्म के ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से भी पोस्ट किया गया है. गौरतलब है कि पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर के साथ उनके बेटे तैमूर अली खान भी नजर आ सकते हैं लेकिन फिलहाल अभी इस बात की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है.
 
Inkhabar
 
पहले चर्चा थी कि इस फिल्म करीना औऱ सैफ के बेटे तैमूर अली खान भी नजर आ सकते हैं, हालांकि अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस फिल्म की पहली झलक को लेकर फैन्स में काफी समय से उत्सुकता देखने को मिल रही है. मल्टीस्टारर फिल्म वीरे दी वेडिंग के रिलीज को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Tags