Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पद्मावती का पहला गाना घूमर रिलीज, राजपुताना लुक में दीपिका पादुकोण को नाचते देख सांसे थम जाएगी

पद्मावती का पहला गाना घूमर रिलीज, राजपुताना लुक में दीपिका पादुकोण को नाचते देख सांसे थम जाएगी

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का नया गाना घूमर रिलीज हो चुका है. गाने में दीपिका पादुकोण का डांस देखने लायक है. दीपिका राजस्थानी डांस करती नजर आ रही हैं.

Padmavati Ghoomar Song: Deepika Padukone dancing in Rajputana look will hold your breath sanjay leela bhansali directed film padmavati release on 1 december
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2017 09:41:25 IST
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का नया गाना घूमर रिलीज हो चुका है. गाने में दीपिका पादुकोण का डांस देखने लायक है. दीपिका राजस्थानी डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है. गाने में राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य की गहरी छाप नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है कि गाने की शूटिंग किसी किले में हुई है जहां राजा रतन सिंह का रोल निभा रहे शाहिद कपूर ऊपर बालकनी में खड़े होकर नृत्य देख रहे हैं. गाने की कोरियोग्राफी इस तरह की गई है कि पूरे गाने में राजपूताना लुक नजर आ रहा है. 
 
इस गाने को लेकर दीपिका पादुकोण ने मीडिया से कहा कि संजय लीला भंसाली के साथ शूट किया गया ये उनका अबतक का सबसे मुश्किल गाना था. दीपिका ने कहा कि शूटिंग की शुरूआत इसी गाने से हुई थी. बतौर दीपिका ‘ मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकती. मैं शूटिंग के लिए तैयार हो रही थी और जब शूटिंग शुरू हुई तो मुझे लगा कि मेरे शरीर में एक ठंडी से लहर दौड़ गई. जैसे की पद्मावती की आत्मा मेरे शरीर में आ गई हो. वो अहसास मुझे आज भी है और आने वाले सालों तक रहेगा.’
 
दीपिका ने आगे कहा कि ‘ मैं पद्मावती के वहां मौजूद होने का अनुभव कर सकती थी. यहां तक की आज भी मुझे पद्मावती के होने का अहसास होता है. कलाकार के जीवन में कुछ पल ऐसे भी आते हैं जब वो इस तरह के अनुभव करता है और प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद तक वो अहसास उसके साथ रहता है.’ गौरतलब है कि रानी पद्मावती, अलाउद्दीन खिलजी और राजा रतन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी और तथ्यों को लेकर फिल्म का विरोध भी हो रहा है. फिल्म की शूटिंग के दौरान करणी सेना ने फिल्म के सैट पर तोड़फोड़ भी की थी.  
 

Tags