Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस में की शिकायत

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस में की शिकायत

सोशल मीडिया पर आपका जरा भी बस नहीं है, यहां कब-क्या आपके नाम पर वायरल होने लगे कुछ कहा नहीं जा सकता. आए दिन सेलिब्रिटीज के नाम पर अलग-अलग तरह का कंटेंट वायरल होने की खबरें आती रहती हैं. इस बार मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव सोशल मीडिया की इन्हीं अफवाहों का शिकार हो गए.

comedian raju srivastava, files complaint, mumbai police, defamatory posts, defamatory posts on social media
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2017 16:39:58 IST
मुंबईः सोशल मीडिया पर आपका जरा भी बस नहीं है, यहां कब-क्या आपके नाम पर वायरल होने लगे कुछ कहा नहीं जा सकता. आए दिन सेलिब्रिटीज के नाम पर अलग-अलग तरह का कंटेंट वायरल होने की खबरें आती रहती हैं. इस बार मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव सोशल मीडिया की इन्हीं अफवाहों का शिकार हो गए. राजू की मानें तो उनके साथ भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, राजू ने सोशल मीडिया पर उनके नाम से आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने को लेकर पुलिस में शिकायत दी है.
 
राजू श्रीवास्तव ने इस मामले में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है, जिसमें लिखा है कि वॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी तस्वीर के साथ आपत्तिजनक बयान प्रसारित किया जा रहा है. राजू के अनुसार, उनके नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उनके बेटे के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है. राजू ने कहा कि कोई अज्ञात शख्स मेरे नाम से नेताओं और सिलेब्रिटीज के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री वॉट्सएप और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर देश-विदेश में शेयर कर रहा है.
 
Inkhabar
 
उन्हें इसकी जानकारी उनके दोस्तों से मिली. शिकायत के साथ-साथ राजू श्रीवास्तव ने उस मैसेज का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सौंपा है. राजू के अनुसार, ‘मैं समाज का एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हूं. पिछले दो हफ्तों से इस तरह की पोस्ट की जानकारी उन्हें मिल रही है. ये गंभीर विषय है. इस आपराधिक कृत्य से मेरी छवि को धूमिल करने की साजिश है. न सिर्फ ये बयान गलत है, बल्कि ये किसी की छवि धूमिल करने वाला और अपशब्दों से भरा है. जिसने भी इसे उनके नाम से प्रसारित किया है, वह साजिश के तहत ही है. कृपया कर कार्रवाई की जाए.’
 
 

Tags