Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • तुम्हारी सुलु का नया गाना हवा हवाई रिलीज, जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं विद्या बालन, नेता धूपिया और आरजे मलिष्का

तुम्हारी सुलु का नया गाना हवा हवाई रिलीज, जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं विद्या बालन, नेता धूपिया और आरजे मलिष्का

विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु का नया गाना हवाई हवाई 2.0 रिलीज हो चुका है. गाने में विद्या बालन खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. ये गाना फिल्म मिस्टर इंडिया के गाने हवाई हवाई का रीमेक है.

Watch song Hawa Hawai 2.0, Hawa Hawai 2.0, Tumhari Sulu, Vidya Balan, Remix song Hawa Hawai, Sridevi, Tumhari Sulu new song
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2017 10:03:07 IST
नई दिल्ली: विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु का नया गाना हवाई हवाई 2.0 रिलीज हो चुका है. गाने में विद्या बालन खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. ये गाना फिल्म मिस्टर इंडिया के गाने हवाई हवाई का रीमेक है. लेकिन गाने में जिस तरह की मस्ती विद्या बालन करती हुईं नजर आ रहीं हैं उसे देखकर आप बिलकुल भी ये नहीं करेंगे कि ये गाना रीमेक है. गाने में विद्या बालन के अलावा नेहा धूपिया नजर आ रही हैं जो इस मस्ती का तड़का लगा रही हैं. मिस्टर इंडिया के ऑरिजिनल गाने में जिस तरह श्रीदेवी ने अपनी अदाओं से गाने में चार चांद लगा दिए थे, उसी तरह विद्या बालन भी गाने में जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.
 
इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है. गाने को मॉर्डन लुक दिया गया है लेकिन ओरिजिनल गाने का टेस्ट आपको इस गाने में भी मिलेगा. फिल्म तुम्हारी सुलु की कहानी एक गृहणी की कहानी है. फिल्म में इस गृहणी की भूमिका विद्या बालन ने निभाई है. फिल्म में विद्या सुलोचना का रोल कर रही हैं जो हमेशा किसी एडवेंचर को तलाश करती रहती हैं. सुलु को इसी दौरान रेडियो जॉकी बनने का अवसर मिलता है और वो देर रात रेडियो पर एंकरिंग करने लगती हैं जिससे उनके परिवार का जीवन बदल जाता है. 
 
फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है. विद्या के अलावा फिल्म में नेहा धूपिया और आरजे मलिश्का भी काम कर रही हैं. फिल्म 17 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में विद्या बालन का कहना है कि उन्हें फिल्म की कहानी ने बहुत प्रभावित किया. 
 
 

Tags